पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की तारीख का ऐलान, ममता बनर्जी इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की तारीख का ऐलान, ममता बनर्जी इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

कोलकाता: चुनाव आयोग (ECI) ने पश्चिम बंगाल में उपचुनाव (West Bengal By Elections) की तारीख का ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल की भवानीपुर, समसेरगंज और जंगीपुर विधान सभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा और वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को की जाएगी.

इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं ममता बनर्जी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भवानीपुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 में नंदीग्राम सीट से हार गई थीं. विधान सभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी की जीत हुई थी.

सीएम ममता बनर्जी का विधायक बनना है जरूरी

बता दें कि बीते बुधवार को चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की और उपचुनाव के आयोजन पर चर्चा की थी. जान लें कि पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी का विधान सभा का सदस्य बनना जरूरी है.

मुख्यमंत्री चुनाव हार जाए तो क्या हो?

संविधान के आर्टिकल 164(4) के अनुसार, चुनाव नहीं जीतने पर भी कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री बन सकता है लेकिन फिर अगले 6 महीने के अंदर उसे राज्य की विधान सभा का या विधान परिषद का सदस्य बनना होता है. पश्चिम बंगाल में विधान परिषद नहीं है इसीलिए ममता बनर्जी को विधान सभा का सदस्य बनने के लिए चुनाव जीतना होगा.

गौरतलब है कि सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की विधान सभा चुनाव 2021 में बंपर जीत हुई थी. टीएमसी ने 294 सीटों में 213 पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*