Ghaziabad Dengue News: डेंगू फैलने पर गाजियाबाद के 50 निजी अस्पतालों को नोटिस जारी

Ghaziabad Dengue News: डेंगू फैलने पर गाजियाबाद के 50 निजी अस्पतालों को नोटिस जारी

गाजियाबाद: जिले में बुखार, मलेरिया और डेंगू तेजी से फैल रहा है लेकिन निजी अस्पतालों के अलावा निजी चिकित्सक बुखार के मरीजों का विवरण स्वास्थ्य विभाग को उपलबध नहीं करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती करते हुए पचास निजी अस्पतालों के साथ ही 42 चिकित्सकों को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि प्रतिदिन बुखार,मलेरिया और डेंगू के आने वाले मरीजों का पूरा ब्यौरा विभाग को देना होगा। ऐसा न करने पर पंजीकरण निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही अस्पतालों में डेंगू का लार्वा चेक कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। पता चला है कि जिले की लैबों को भी इस संबंध में नोटिस भेजकर रोज डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के मरीजों की सूची मांगी गई है।

4 दिन में 26 डेंगू के मरीज मिले

जिले में विगत चार दिनों में डेंगू के 26 मरीज मिले हैं। जांच तेज होने और अस्पतालों पर सख्ती करने के बाद मरीजों की पुष्टि हाे रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के रोज दो सौ से लेकर चार सौ मरीज पहुंच रहे हैं। मलेरिया के आठ मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

10 बच्चे, 8 महिलाओं को हुआ डेंगू

जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार अब तक दस बच्चों और आठ महिलाअों को डेंगू हो चुका है। शेष पुरुषों की उम्र तीस से लेकर 88 वर्ष तक है। दस मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि दस का इलाज घर पर ही चल रहा है।

बुखार के मरीजों का विवरण न देने पर पचास निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं। बुखार के एक-एक मरीज का पूरा विवरण रोज देना होगा। लैबों में होने वाली जांच रिपोर्ट को भी अंतिम पुष्टि के लिए विभाग को उपलबध कराना होगा। नोडल नामित करते हुए मलेरिया निरीक्षकों को शहरी एवं देहात क्षेत्रों में तैनाती के साथ जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

घर-घर जाकर सात सितंबर से 2,136 टीमें काम करेंगी। करीब तेरह लाख घरों का सर्वे होगा। 54 यूनिटों के सर्वे के लिए 427 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। राजकीय पैथोलाजी लैब में दिन-रात जांच का इंतजाम करा दिया गया है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*