अरुणाचल प्रदेश बना देश का पहला कोरोना मुक्त राज्य,नहीं है एक भी एक्टिव कोविड-19 केस

अरुणाचल प्रदेश बना देश का पहला कोरोना मुक्त राज्य, नहीं है एक भी एक्टिव कोविड-19 केस

ईटानगर: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कई दिनों से कमी आ रही है. इस बीच एक राहत की खबर आई है. अरुणाचल प्रदेश देश का पहला कोरोना मुक्त राज्य बन गया है. लोहित जिले में इकलौते कोरोना मरीज के ठीक हो जाने के बाद राज्य कोरोना वायरस से मुक्त हो गया.

राज्य में नहीं है एक भी कोविड-19 मामला

अरुणाचल के राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जम्पा ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से अब तक 296 मौतें हो चुकी हैं. वहीं कोरोना रिकवरी रेट 99.54 फीसदी है. अब तक राज्य में 12.68 लाख से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट हुए हैं. राज्य वैक्सीनेशन अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में 16,58,536 से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई है.

देश में कोरोना की रफ्तार धीमी

बता दें कि देश में कोरोना की रफ्तार धीमी हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,270 नए मामले आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोनावायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,20,723 हो गई है. इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 15,859 रह गई है. वहीं प‍िछले 24 घंटे में 31 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,035 हो गई. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर इस समय कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है.

183 से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 वैक्सीन की 183 करोड़ से ज्यादा डोज लोगों को दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार शाम सात बजे तक 26 लाख से डोज दी गई हैं और देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद यह संख्या बढ़ सकती है. मंत्रालय के मुताबिक अब तक 12-14 आयुवर्ग के बच्चों को 1.20 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. वहीं, फंर्टलाउन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा आयु के लोगों को 2.25 करोड़ से ज्यादा बूस्टर डोज दी जा चुकी है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*