बीजिंग: चीन में एक बड़ी विमान दुर्घटना हुई है. 133 यात्रियों को लेकर जा रहा प्लेन क्रैश हो गया है. हालांकि, अभी तक हादसे का कारण और इस बात का पता नहीं चल सका है कि कुल कितने लोगों की मौत हुई है. स्टेट मीडिया ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है.
बोइंग 737 अचानक हुआ Crash
स्टेट मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 737 ने 133 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी थी, लेकिन अचानक वो क्रैश हो गया. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि विमान किस वजह से दुर्घटना का शिकार हुआ. आशंका जताई जा रही है कि विमान में सवार सभी यात्रियों की हादसे में मौत हो गई है. लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
Kunming से भरी थी उड़ान
न्यूज एजेंसी Reuters के मुताबिक, चीन की ईस्टर्न एयरलाइन्स का विमान Kunming से Guangzhou जा रहा था. Guangxi प्रांत के नजदीक अचानक विमान में आग लग गई और वो पहाड़ों के बीच गिर गया. घटना की खबर मिलते ही राहत और बचाव टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं.
Bureau Report
Leave a Reply