भारत नहीं आएंगे इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट, जानें-क्‍यों रद करना पड़ा ये खास दौरा

भारत नहीं आएंगे इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट, जानें- क्‍यों रद करना पड़ा ये खास दौरा

यरुसलम: इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट का भारत दौरा अगले सप्ताह होना था जो अब स्थगित हो गई है। प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री का भारत दौरा 3 से 5 अप्रैल तक के लिए  निर्धारित किया गया था। 

कोविड-19 की चपेट में आए बेनेट

भारत दौरे से ठीक पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेनेट कोविड-19 की चपेट में आ गए। रविवार को ही उनका कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाया गया। 50 वर्षीय बेनेट का तीन से पांच अप्रैल तक भारत दौरा निर्धारित था जो अब संक्रमित होने के कारण स्थगित किया गया है। पिछले हफ्ते नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर तीन से पांच अप्रैल तक बेनेट की भारत दौरे की घोषणा की थी। विपक्ष के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेनेट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

बेहतर महसूस कर रहे हैं प्रधानमंत्री 

बेनेट के कार्यालय ने सोमवार को बताया, ‘प्रधानमंत्री बेहतर महसूस कर रहे हैं और घर से काम जारी रखेंगे।’ इससे पहले बेनेट ने हाडेरा में आतंकी हमले वाली जगह पर बैठक में भाग लिया। यहां रविवार रात हुए हमले में दो इजरायली सीमा पुलिसकर्मी की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए।

बगैर मास्क नजर आए थे बेनेट 

आधिकारिक रूप से जारी फोटो में प्रधानमंत्री मास्क में नजर आए जबकि रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक में बेनेट ने मास्क नहीं पहना था। पुलिस ने कहा कि प्रधानमंत्री बेनेट के साथ हाडेरा में हुई बैठक में शामिल हुए पुलिस प्रमुख कोबी शाब्तै भी जांच में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इजरायल में ओमिक्रोन बीए .2 स्ट्रेन के कारण कोरोना के मामलों में तेजी आई है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*