नईदिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. आज यानी 30 मार्च बुधवार को कैबिनेट की बैठक में डीए में 3% बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है. नए वित्तीय वर्ष के शुरू होने से पहले कर्मचारियों का डीए 31% से बढ़ कर 34% हो गया है.
कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला
AICPI-IW के दिसंबर के आंकड़े आने के बाद से ही कर्मचारियों को 3% डीए बढ़ोतरी के ऐलान का इंतजार था. आज की कैबिनेट बैठक में 3% DA बढ़ोतरी का ऐलान हो गया है. कर्मचारियों की मार्च की सैलरी के साथ नया डीए अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा.
3% की बढ़ोतरी थी तय
अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा. औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के दिसंबर 2021 के सूचकांक में एक अंक की कमी हुई है. आपको बता दें कि महंगाई भत्ते के लिए 12 महीने के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है जिसका औसत 34.04% है. लेकिन, महंगाई भत्ता हमेशा पूर्णांक में ही दिया जाता है. यानी जनवरी 2022 से कुल महंगाई भत्ता 34% मिलेगा.
दिसंबर में AICPI-IW में आई गिरावट
गौरतलब है कि सरकार के इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. इसके बाद अब अगले महंगाई भत्ते की गणना जुलाई 2022 में की जाएगी. दिसंबर 2021 के लिए AICPI-IW के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. इस आंकड़े के अनुसार, दिसंबर में यह आंकड़ा 0.3 अंक गिकर 125.4 अंक पर रहा. नवंबर में ये आंकड़ा 125.7 अंक पर था. और दिसंबर में 0.24% की कमी आई है. लेकिन, इससे महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कोई असर नहीं पड़ा है.
नवंबर में हुई थी बढ़ोतरी
लेबर मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2021 में AICPI-IW सूचकांक में 0.8% की तेजी आई थी और यह 125.7 पर पहुंच गया था. उससे साफ हो गया था महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. अब दिसंबर 2021 के आंकड़े में भले ही मामूली गिरावट आई है, लेकिन जनवरी 2022 से DA में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान हो गया है.
DA Calculator from July 2021
महीना अंक DA प्रतिशत
जुलाई 2021 353 31.81%
अगस्त 2021 354 32.33%
सितंबर 2021 355 32.81%
नवंबर 2021 362.016 33 %
दिसंबर 2021 361.152 34%
DA अंक की गणना
जुलाई के लिए कैलकुलेशन- 122.8 X 2.88 = 353.664
अगस्त के लिए कुलकुलेशन- 123 X 2.88 = 354.24
सितंबर के लिए कैलकुलेशन- 123.3 X 2.88 = 355.104
नवंबर के लिए कैलकुलेशन – 125.7 X 2.88 = 362.016
दिसंबर के लिए कैलकुलेशन – 125.4 X 2.88 = 361.152
34 परसेंट DA पर कैलकुलेशन
अब जब 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ गया है तब कर्मचारियों का डीए 34% हो गया है. अब यहां न्यूनतम और अधिकतम बेसिक सैलरी पर इसका कैलकुलेशन देखते हैं.
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6120- 5580 = 540 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 6,480 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (34%) 19346 रुपये /माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपये /माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 19346-17639= 1,707 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1,707 X12= 20,484 रुपये
Bureau Report
Leave a Reply