‘OIC की बैठक के बाद कुर्सी छोड़ें इमरान खान, पाकिस्तानी सेना का बड़ा बयान

'OIC की बैठक के बाद कुर्सी छोड़ें इमरान खान', पाकिस्तानी सेना का बड़ा बयान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि OIC की बैठक के बाद इमरान खान कुर्सी छोड़ दें. दरअसल पाकिस्तान में इस वक्त इमरान खान का जमकर विरोध हो रहा है. जहां एक तरफ पाकिस्तानी सेना से उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां इमरान सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने की मांग कर रही हैं.

कब इस्तीफा देंगे इमरान खान?

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने इमरान खान को ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन (OIC) की मीटिंग के बाद इस्तीफा देने के लिए कह दिया है. पाकिस्तानी सेना की तरफ से ये बात कहने वालों में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी शामिल हैं.

OIC की मीटिंग कब होनी है?

बता दें कि पाकिस्तान में OIC की मीटिंग 22 और 23 मार्च को होनी है. इससे पहले विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने धमकी दी थी कि अगर इमरान खान प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो OIC की मीटिंग पाकिस्तान में शांति से नहीं हो पाएगी. उसका विरोध किया जाएगा.

विपक्षी पार्टियों के चक्रव्यूह में फंसे इमरान खान

विपक्षी पार्टियों के चक्रव्यूह में भी इमरान खान फंस चुके हैं. उनकी कुर्सी जाना लगभग तय माना जा रहा है. विपक्ष इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है, जिस पर वोटिंग होनी है. इससे पहले ही सत्तारूढ़ पार्टी पीटीआई के 24 सांसद बागी हो गए हैं. पाकिस्तान सरकार हालात संभालने के बजाय बागी सांसदों को ही धमका रही है कि वो सामने आ जाएं, वरना महीनों तक पार्टी के कार्यकर्ता उनका पीछा करते रहेंगे.

बागियों का आरोप है कि अविश्वास प्रस्ताव पर 21 मार्च को संसद सत्र बुलाना संवैधानिक तौर पर अनिवार्य है, लेकिन स्पीकर जानबूझ कर देरी कर रहे हैं, ताकि इमरान खान को सांसदों को डराने-धमकाने या खरीदने का मौका मिल जाए.

जबकि पाकिस्तानी स्पीकर की दलील है कि नेशनल असेंबली में ही 22 और 23 मार्च को इस्लामिक सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन होना है. संसद सत्र बुलाने के लिए दूसरी कोई सुरक्षित जगह इस्लामाबाद में नहीं है, इसलिए 25 मार्च से पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो सकती है. जबकि विपक्षी पार्टियां 21 मार्च को ही संसद सत्र बुलाने पर अड़ी हैं.

पाकिस्तान में इमरान खान पर ये आरोप लगता रहा है कि वो जनता के चुने हुए प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि उन्हें पाकिस्तान की आर्मी ने चुना है. सच्चाई भी यही है, क्योंकि पाकिस्तान में सेना ही सरकार है और आर्मी चीफ उस सरकार के सरदार होते हैं. वहां सरकार नाम की चिड़िया को कब पिंजड़े में बंद करना है और कब उड़ने देना है, ये पाकिस्तान की आर्मी ही तय करती है. पाकिस्तानी सेना ने पहले इमरान खान को छूट दी और जब वो हद से ज्यादा बढ़ने लगे तो जनरल कमर जावेद बाजवा ने उनके पर कतर कर फड़फड़ाने के लिए छोड़ दिया.

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पीएम बनना चाहते हैं और उन्होंने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. जहां एक तरफ शाह महमूद कुरैशी दावा कर रहे हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी इमरान खान के साथ है तो वहीं दूसरी तरफ वो बागी सासंदों पर चुप्पी साधे हुए हैं. जानकारों का मानना है कि कुरैशी लगातार अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे हुए हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*