UP में 70 सीटें बेईमानी से जिताने का प्लान, राकेश टिकैत ने जताई आशंका

UP में 70 सीटें बेईमानी से जिताने का प्लान, राकेश टिकैत ने जताई आशंका
लखनऊ: किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर मतगणना में बेईमानी की आशंका जाहिर की है। टिकैत ने आशंका जताई है कि यूपी में कम से कम 70 सीटें बेईमानी से जिताने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने किसानों और अन्य मतदाताओं से अपील की है कि वे एक रात पहले से काउंटिंग वाली जगह के आसपास जुटें। अपनी निगरानी में मतगणना कराएं। बेईमानी हो तो शांतिपूर्वक दोबारा मतगणना कराएं।

9, 10 मार्च को छुट्‌टी रखें सभी किसान
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने आशंका जताई कि काउंटिंग में बड़ी बेईमानी हो सकती है। किसानों से कहा गया है कि 9 और 10 मार्च की छुट्‌टी रख कर काउंटिंग की पहरेदारी करें। बताया कि अधिकारियों को हर जिले से एक कैंडीडेट को बेईमानी से जिताने की जिम्मेदारी दी गई है। पूरे प्रदेश में कम से कम 70 प्रत्याशियों को बेईमानी से जिताया जाएगा। उन्होंने आशंका जताई कि हारे हुए प्रत्याशी को भी जीत का सर्टिफिकेट सौंपा जाएगा।

अंतिम चरण के चुनाव के लिए आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

पूर्वांचल के 9 जिलों में 7 मार्च को अंतिम चरण में मतदान है। 54 सीटों पर वोटिंग कराने के लिए पोलिंग पार्टियां आज रवाना होंगी। मतदान के लिए प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। 54 विधानसभा सीटों पर सोमवार की सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों को मतदान के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। मतदान स्थल के अंदर किसी को भी अपना मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

मतगणना के कारण चार दिन पहले होगा CISF का एनुअल-डे, गाजियाबाद बटालियन पहुंचेंगे गृहमंत्री शाह

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का 53वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया जाएगा। गाजियाबाद स्थित CISF की 5वीं बटालियन में गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। हर बार स्थापना दिवस 10 मार्च को मनाया जाता है, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब स्थापना दिवस कार्यक्रम 6 मार्च को हो रहा है। इसकी वजह इस बार 10 मार्च को उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना है। गृहमंत्री इस दिन व्यस्त हैं। इस वजह से पहली बार स्थापना दिवस को चार दिन पहले मनाया जा रहा है।

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस बार स्थापना दिवस की थीम महिलाओं के इर्द-गिर्द रहेगी। CISF में करीब 30 हजार महिलाएं हैं जो देशभर में 350 से ज्यादा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा संभाल रही हैं। इस बार परेड में महिलाओं की टुकड़ी आकर्षण का केंद्र रहेगी। यह टुकड़ी आतंकी होने की सूचना पर एक विशेष ऑपरेशन चलाएगी और आतंकियों को पकड़ने का डेमो करेगी।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*