WB: आगजनी में 8 लोगों की मौत पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान,आज 2 बजे होगी सुनवाई

WB: आगजनी में 8 लोगों की मौत पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आज 2 बजे होगी सुनवाई

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में 8 लोगों को जिंदा जला दिया गया. इस घटना पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है और मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की बेंच आज दोपहर 2 बजे करेगी.

बीरभूम जिले में हुई आगजनी में 8 लोगों की मौत

बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में टीएमसी के पंचायत नेता भादू शेख पर 4 बदमाशों ने बम से हमला कर दिया था. इस घटना में उनकी बाद में मौत हो गई थी. इसके बाद TMC नेताओं के एक गुट ने इलाके में हिंसा को अंजाम देना शुरू कर दिया. उन्होंने शक के आधार पर कई घरों को आग लगा दी गई, जिससे एक ही घर में जिंदा जलकर 8 लोगों की मौत हो गई. भारी तनाव को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्‍या में अतिरिक्‍त पुलिस बलों को तैनात किया गया है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का ममता सरकार पर निशाना

बीरभूम जिले में हुई इस घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अफसोस जताते हुए ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है. जगदीप धनखड़ ने ट्विटर लिखा, ‘भयानक हिंसा और आगजनी की घटना से संकेत मिलता है कि राज्य हिंसा की संस्कृति और जंगलराज के हवाले है. अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है. इस बारे में मैंने चीफ सेक्रेटरी से मैंने रिपोर्ट तलब की है. इस घटना से मुझे गहरा दर्द हुआ है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं.’ 

गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट

बीरभूम जिले में भड़की हिंसा में कम से कम 10 लोगों की जलकर मौत हो जाने के बाद गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है. मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि बीरभूम जिले में 10 लोगों की कथित तौर पर मौत के बाद एमएचए ने पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है. पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया और अपराध के अपराधियों के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई पर एक रिपोर्ट के लिए अनुरोध करने के बाद सरकार का यह कदम आया.

पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

एमएचए ने राज्य प्रशासन को बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और इलाके के आम लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का भी निर्देश दिया. राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि रामपुरहाट में स्थानीय पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि घटना के बाद निरीक्षक और अनुमंडल पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि तीन घायल लोगों को सोमवार रात को बचाया गया था, जब आठ घर आग में जल गए थे.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*