बाल ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों की मदद की, उनके बेटे पंडितों को विरोध भी नहीं करने दे रहे: BJP

बाल ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों की मदद की, उनके बेटे पंडितों को विरोध भी नहीं करने दे रहे: BJP

महाराष्ट्र: कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना की है। भाजपा महासचिव सीटी रवि ने दिवंगत बाला साहब ठाकरे को याद किया और कहा कि सीएम ठाकरे कश्मीरी पंडितों को विरोध प्रदर्शन भी नहीं करने दे रहे हैं। जबकि, उनके पिता ने पंडितों की मदद की थी।आरोप लगाए गए थे कि पुणे पुलिस ने दो कश्मीरी पंडितों को बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने से रोक दिया था।

सीटी रवि ने ट्वीट किया था, ‘1990 में जब हमारे कश्मीरी पंडितों को उनके घरों से निकाला जा रहा था, तो शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे ने उनकी मदद के लिए अलग से प्रयास किए थे।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘दुख है कि आज उनके बेटे उद्धव ठाकरे पंडितों को विरोध भी करने नहीं दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि शिवसेना ज्यादा सेक्युलर होने के लिए कांग्रेस के साथ प्रतियोगिता कर रही है।’

भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया था, ‘उद्धव ठाकरे, पुणे पुलिस ने रोहित कछरू और अन्य कश्मीरी पंडितों को इसलिए हिरासत में ले लिया, क्योंकि उन्होंने कहा था कि वे इस कार्यक्रम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे। उन्हें उद्धव ठाकरे के आदेश पर कोथरूड पुलिस स्टेशन में रखा गया है। मैं देवेंद्र फडणवीस से तत्काल इस मामले को देखने का अनुरोध करता हूं।’

इसके बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने ट्वीट किया, ‘इसका एक और उदाहरण कि ठाकरे सरकार कैसे जल्दी से सूडो-सेक्युलर की सूची में शामिल होने के लिए उतावली है। हैरानी की बात है कि उद्धव के शासन में कश्मीरी पंडितों की आवाज को पुणे में दबाया जा रहा है। यह वाकई शर्मनाक है।’ भाजपा नेता ने जानकारी दी कि रोहित कछरू को पुलिस ने रिहा कर दिया है। उन्होंने लिखा, ‘केवल इस बार ही नहीं, हम हर बार एमवीए सरकार की तरफ से हमारे कश्मीरी पंडित भाइयों के साथ हुए ऐसे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*