नईदिल्ली: बिहार विधान परिषद की स्थानीय स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए हुए मतदान के आज परिणाम आने लगे हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। राज्य के 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना से पहले निर्वाचन आयोग ने इससे संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं।
Bihar Vidhan Sabha Counting Live Updates:
1.25 >> सहरसा में राजद उम्मीदवार अजय सिंह 151 मतों से बीजेपी प्रत्याशी नूतन सिंह से आगे चल रहे हैं।
1.21 >> गया में कुमार राजद के कुमार नागेंद्र को जीत मिली है। उन्हें 3795, जदयू की मनोरमा देवी को 3267, लोजरा रामविलास के सतेंद्र कुमार को 306, निर्दलीय उम्मीदवार बबीता देवी को 32 वोट मिले हैं।
1.15 >> सासाराम में बीजेपी उम्मीदवार संतोष कुमार सिंह 684 मत से जीत गए हैं। दूसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी कृष्णा सिंह रहे। संतोष को 3052 जबकि कृष्णा को 2368 वोट मिले।
1.10 >> मुजफ्फरपुर से जदयू प्रत्याशी दिनेश सिंह छठी बार चुनाव जीत गए हैं। दिनेश प्रसाद सिंह को कुल 5174 मत मिले जबकि राजद प्रत्याशी शंभू कुमार को कुल 774 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं अजय कुमार यादव को 21 मत मिले। कुल बैध मतों की संख्या 5990 रही।
1.05 >> गया-जहानाबाद-अरवल से राजद प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने जीत दर्ज की है। उन्हें 3795 जबकि जदयू की मनोरमा देवी को 3267 वोट प्राप्त हुए।
1.01 >> सारण में निर्दलीय उम्मीदवार सच्चिदानंद राय जीते। इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
12.57 >> हाजीपुर के जीएच स्कूल में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर दोनों पार्टियों के समर्थक कुछ देर के लिए आमने-सामने आ गए। इस दौरान खूब नारेबाजी हुई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ा और लाठियां चटकाईं।
12.53 >> भोजपुर-बक्सर सीट पर एनडीए उम्मीदवार राधाचरण साह को 1043 वोट से जीत मिली है।
12.45 >> पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रही मतगणना का रुझान आने लगा है। जेडीयू प्रत्याशी विजय कुमार सिंह 441 मतों से आगे चल रहे हैं। दूसरे स्थान पर सीपीआई के संजय कुमार यादव हैं। मतों के अंतर पर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। भागलपुर और बांका के डीएम के अलावा अन्य अधिकारी मतगणना केंद्र पर मौजूद हैं।
12.39 >> मुंगेर से राजद के अजय कुमार सिंह ने 1190 वोट से जीत दर्ज की है। राजद उम्मीदवार को 2846 जबकि जदयू के संजय प्रसाद को 1656 वोट मिले।
12.35 >> नालंदा में एनडीए समर्थित उम्मीदवार रीना यादव ने जीत दर्ज की है। दूसरे नंबर पर लोजपा के नरेश प्रसाद रहे। रीना को 1505, नरेश को 718 और राजद के विरन यादव को 563 वोट मिले।
12.33 >> दरभंगा से बीजेपी के सुनील चौधरी 446 मतों से आगे चल रहे हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और राजद प्रत्याशी उदय शंकर यादव को मिले 1204 मत मिले हैं
12.30 >> पूर्णिया से भाजपा के दिलीप जायसवाल ने जीत दर्ज की है।
12.25 >> भोजपुर-बक्सर में एनडीए प्रत्याशी राधा चरण साह ने 1043 वोट से जीत दर्ज की है। एनडीए प्रत्याशी राधा चरण साह को 3349 जबकि उनके प्रतिद्वंदी अनिल सम्राट को 2306 वोट मिले। इसका अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
12.21 >> नवादा में निर्दलीय प्रत्याशी और राजद के पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव के भतीजे अशोक यादव की जीत तय है। वे 1274 वोट के साथ सबसे आगे हैं। वहीं राजद के श्रवण कुशवाहा को 738 और तीन बार से लगातार जीतने वाले जदयू के सलमान रागीव को 704 वोट मिले हैं।
12.18 >> पूर्णिया अररिया किशनगंज सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में 6943, राजद को 1601 और कांग्रेस को 182 वोट मिले।
12.09 >> हाजीपुर से जीत मिलने पर एनडीए उम्मीदवार भूषण राय ने कहा कि मैं आज बहुत प्रसन्न हूं। जब आप काम करते हैं और आपको अपनी मेहनत का फल मिलता है तो बड़ी खुशी होती है और लगता है कि हमने जो किया वो अच्छा है। मैं उन दोस्तो, रिश्तेदारों और नवनिर्वाचित सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे एमएलसी बनाया है।
12.05 >> मुंगेर से राजद उम्मीदवार अजय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं। उनके प्रतिद्वंदी और एनडीए प्रत्याशी संजय प्रसाद पीछे हैं।
11.55 >> समस्तीपुर में बीजेपी उम्मीदवार तरुण कुमार जीत गए हैं। उन्होंने राजद के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रोमा भारती को हराया है। तरुण को 3299 जबकि रोमा को 1751 वोट मिले।
11.49 >> वैशाली विधान परिषद चुनाव में एनडीए के भूषण राय को जीत मिली है। भूषण राय को 2459 जबकि राजद उम्मीदवार सुबोध राय को 1856 वोट मिले हैं। सुबोध राय ने अपनी हार के लिए भितरघात को जिम्मेदार बताया है।
11.45 >> कटिहार एमएलसी चुनाव में मतगणना के पहले राउंड में भाजपा के अशोक अग्रवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 72 वोट से आगे चल रहे हैं। दूसरे राउंड की गणना जारी है।
11.42 >> एमएलसी चुनाव में राजद प्रत्याशी सुबोध राय ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि भितरघात के कारण वे चुनाव हार गए हैं। राय ने महुआ विधायक मुकेश रौशन पर भितरघात करने का आरोप लगाया है।
>> भोजपुर-बक्सर से जदयू उम्मीदवार राधाचरण साह आगे चल रहे हैं।
>> पूर्णिया-अररिया-किशनगंज के लिए पूर्णिया कॉलेज में गुरुवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल करीब 7 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। बता दें कि इस सीट से तीन जिलों में 30 मतदान केंद्रों पर 9319 मतदाताओं में 9168 ने मताधिकार किया था।
>> एमएलसी चुनाव के परिणाम को लेकर बांका जिले के राजनीतिक दलों में गुरुवार की सुबह से ही हलचल देखी जा रही है। एमएलसी चुनाव की मतगणना भागलपुर में कराई जा रही है। बांका के लोग लगातार भागलपुर के लोगों से संपर्क साध कर परिणाम जानने को उत्सुक हैं। परिणाम को लेकर सभी राजनीतिक दल के नेताओं के बीच गहमागहमी बनी हुई है। सभी सुबह से ही आपस में जीत हार की चर्चा कर रहे हैं।
>> मुजफ्फरपुर से जेडीयू प्रत्याशी दिनेश सिंह ने चौथी बार जीत दर्ज की। दिनेश सिंह को 5171 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजद के प्रत्याशी शंभू सिंह को 767 वोट मिले हैं। अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
>> औरंगाबाद में एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह 279 वोट से जीत गए हैं। उन्होंने राजद प्रत्याशी अनुज सिंह को हराया है। दिलीप सिंह को 1794 जबकि अनुज सिंह को 1515 वोट मिले।
>> पूर्णिया में अररिया किशनगंज सीट से दिलीप जायसवाल की जीत की ओर अग्रसर हैं। उन्हें पहले राउंड में 80 प्रतिशत वोट मिले हैं।
>> वैशाली से एनडीए के उम्मीदवार भूषण राय 450 वोट से आगे चल रहे हैं।
>> सहरसा जिला मुख्यालय के जिला स्कूल केंद्र पर गुरुवार को स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कार्य शुरू किया गया। इस दौरान सभी अभ्यर्थियों के गणन अभिकर्ता ने विधिवत पास के साथ मतगणना हॉल में प्रवेश किया। मतगणना को लेकर 14 टेबल बनाए गए हैं। मतगणना केंद्र के आसपास बैरिकेडिंग कर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। दोपहर बाद रुझान आने की संभावना है।
>> हाजीपुर में मतगणना केंद्र पर हंगामा और शोरगुल के बीच शुरू हुई मतगणना। सीधी लकीर नहीं खींचे जाने पर वोट को एक पक्ष वैलिड बता रहा तो दूसरा पक्ष इसे अनवैलिड कह रहा है। इसी को लेकर हंगामा हुआ।
>> औरंगाबाद में एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी है। पहले सभी बॉक्स को खोल कर बैलेट पेपर अलग किये गए हैं। 3418 बैलेट पेपर निकले हैं, जिनके अलग-अलग बंडल बना कर टेबल पर भेजे जा रहे हैं। 50-50 मतपत्रों के बंडल बनाये गए हैं। उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि प्रथम वरीयता के मतपत्रों को अलग-अलग किया जा रहा है। अंतिम परिणाम घोषित होने में लगभग 12 बजेंगे। कुल 65 कर्मी इस मतगणना कार्य में लगाए गए हैं।
>> कटिहार में हरि शंकर नायक उच्च विद्यालय परिसर स्थित सभागार में सुबह के 8 बजे से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कार्य शुरू हुआ। इस दौरान सभी अभ्यर्थियों के गणन अभिकर्ताओं ने विधिवत पास के साथ मतगणना हॉल में प्रवेश किया। मतगणना को लेकर 8 टेबल बनाए गए हैं। हर टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर तथा एक मतगणना पर्यवेक्षक और दो कर्मियों को लगाया गया है।
>> हाजीपुर के जीएइंटर स्कूल में मतगणणा से संबद्ध सभी कर्मियों और पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने मतगणना कार्य शुरू करने से पहले शपथ दिलवाई। इसके बाद मतगणना का काम शुरू हुआ।
>> पूर्णिया कॉलेज में एमएलसी चुनाव को लेकर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। मतगणना केंद्र पर प्रेक्षक दया निधान पांडे और आरओ पूर्णिया जिला अधिकारी राहुल कुमार मौजूद हैं। 14 टेबल पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कॉलेज परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।
>> सासाराम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्री शंकर हाई स्कूल परिसर में मतगणना शुरू हो गई है। सुबह सात बजे से ही मतगणना के लिए बनाए गए 18 प्वाइंटों पर दंडाधिकारी तैनात थे। करगहर मोड़ व मुरादाबाद नहर के समीप बैरियर लगाया गया था ताकि भारी वाहनों का प्रवेश नहीं हो। उधर समर्थक परिणाम जानने के लिए परेशान नजर आए।
>> कटिहार में शुरू हुआ मतगणना कार्य
>> औरंगाबाद में मतगणना शुरू हो गई है। यहां मतदान कर्मी बंडल बनाने में जुटे हुए हैं।
>> भोजपुर-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना की प्रक्रिया आरा में शुरू हो गई है। यहां सबसे कम सिर्फ दो उम्मीदवार हैं। जदयू उम्मीदवार पूर्व एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी और राजद उम्मीदवार अनिल सम्राट। इस लिहाज से सबसे पहले यहां चुनाव नतीजे आने की संभावना है। करीब पांच हजार 900 मतों की गणना होनी है। अभी 50-50 बैलेट पेपर के बंडल बनाए जा रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है। इसमें तेजस्वी यादव की जातीय रणनीति की परीक्षा होगी। वहीं बीजेपी और जदयू की एकजुटता का भी लिटमस टेस्ट होगा क्योंकि कई मुद्दों पर दोनों दल आमने-सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में राजद और कांग्रेस अलग-अलग चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा चिराग पासवान ने कहीं बीजेपी तो कहीं जदयू उम्मीदवारों को समर्थन देकर मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है। अब किसके सिर ताज सजेगा इसका पता तो परिणाम आने के बाद ही चलेगा।
मतगणना को लेकर 24 जिलों-पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर, रोहतास, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर, बेगूसराय, सहरसा, भागलपुर, मधुबनी, पूर्णिया व कटिहार में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना केंद्र स्थल पर बैलेट बॉक्स से सभी मतपत्रों को निकाल कर उसकी गिनती की जाएगी। इसके लिए सभी मतगणना केंद्र में 14 टेबलों पर वोटों की गिनती का कार्य होगा।
सबसे पहले आरा-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र का आएगा परिणाम
एमएलसी चुनाव के तहत आरा-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव परिणाम सबसे पहले आने की उम्मीद है। इस सीट से मात्र दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वोटों का कोटा निर्धारित होते ही जीत व हार तय हो जाएगा। जिन क्षेत्रों में उम्मीदवार अधिक हैं वहां वोटों का कोटा निर्धारण में देरी या एलिमिनेशन राउंड के तहत वोटों की गिनती के कारण देरी होगी।
Bureau Report
Leave a Reply