CAA-NRC से हिजाब तक, मुर्तजा अब्बासी ने बताया क्यों किया गोरखनाथ मंदिर पर हमला; कबूलनामे का वीडियो आया सामने

CAA-NRC से हिजाब तक, मुर्तजा अब्बासी ने बताया क्यों किया गोरखनाथ मंदिर पर हमला; कबूलनामे का वीडियो आया सामने
नईदिल्ली: गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले मुर्तजा अब्बासी ने पूछताछ पर अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया है कि उसने इस तरह का खौफनाक कदम क्यों उठाया। मुर्तजा से पूछताछ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत में मुसलमानों पर जुल्म की बात कह रहा है। उसने सीएए-एनआरसी से लेकर हिजाब विवाद तक का जिक्र करते हुए कहा कि इन वजहों से वह गुस्से में था।

यह पूछताछ 4 अप्रैल को हुई थी। मुर्तजा कहता है कि सीएए, एनआरसी और कर्नाटक में हुए विवाद (हिजाब) को लेकर वह गुस्से में था। उसने यह भी बताया कि 400-500 रुपए में हथियार खरीदे थे और एक टेंपो में सवार होकर गोरखपुर पहुंचा था। 

वीडियो में मुर्तजा कहता है, ”दोनों सामान लेकर हम टेंपो में चढ़े। 400-500 रुपए का सामान था। उसने कहा कि हम तुम्हें गोरखपुर पहुंचा देंगे। तो हमने कहा कि गोरखपुर में ही रुकवा देना। उसी में कुछ कर देंगे, हम भी चले जाएंगे काम तमाम हो जाएगा। थोड़ा हमारा भी नाम हो जाएगा।”

आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुका मुर्तजा यह भी बताता है कि क्यों उसके मन में गुस्सा था। वह कहता है, ”हम सोच रहे थे इस तरह जस्टिफाई करने की, कि देखो सीएए, एनआरसी भी कर रहे हैं। गलत हो रहा है। कोई काम करने से पहले उसकी वजह भी तो होनी चाहिए। अपने आपको समझा रहा था कि मुसलमानों के साथ जुल्म हो रहा है। कर्नाटक में गलत हो रहा है, कोई तो करेगा, दिमाग में चल रहा था कि कर ही दो भाई।”

हमले से पहले नेपाल जाने की बात भी वह कबूल करता है। मुर्तजा ने कहा, ”ऐसा नहीं था कि हम घर से निकल कर आए थे। दिमाग पर सवार हो गया, आंखें सूज गईं, सो भी नहीं पाए थे। जहां भी जाओ पूछ रहे थे कहां से आए हो, हमको लगा कि यहां तो कोई फ्यूचर ही नहीं है।” गौरतलब है कि मुर्तजा के पिता ने उसे मानसिक रोगी बताया था, लेकिन मुर्तजा से पूछताछ का यह वीडियो सामने आने के बाद साफ हो गया है कि वह किस तरह कट्टरपंथियों के प्रोपेगेंडा का शिकार होकर आतंक की राह पर निकल चुका था।

Bureau Report

Community-verified icon

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*