मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को संजय राउत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। इस कार्रवाई पर संजय राउत ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि लोग दिल्ली से आते हैं और हमारे लोगों के घरों में घुस जाते हैं। न कोई नोटिस नहीं, न कोई वारंट और न ही कोई सम्मन। समय बदलेगा और हमारा समय भी आएगा। संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र जैसे राज्य जो भाजपा शासित नहीं है, वहां केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। वह लोकतंत्र और हमारी आजादी को खतरे में डालने जा रहा है। ये ठीक नहीं है।
संजय राउत की पत्नी की 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क
प्रवर्तन निदेशालय ने 1,034 करोड़ रुपए के पतरा चाल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत की 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। इसमें 9 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवीण राउत के नाम है। वहीं, 2 करोड़ की संपत्ति संजय राउत की पत्नी के नाम पर है।
सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय से भी बड़ी कार्रवाई की है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके परिवार की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जैन के परिवार के कुछ लोग ऐसी कंपनियों से जुड़े हैं, जिनकी पीएमएलए के तहत जांच चल रही है।
Bureau Report
Leave a Reply