गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा से पूछताछ के आधार पर गोरखपुर से पांच संदिग्धों को एटीएस ने हिरासत में लिया है. ये सभी 5 संदिग्ध कट्टरपंथी हैं और इन्हें मुर्तजा की हर गतिविधि की जानकारी थी.
आरोपी मुर्तजा ने एटीएस को पूछताछ में बताया कि वह चाहता था कि देश में शरिया कानून लागू हो जाए. उसने गोरखनाथ मंदिर पर बांके से हमला करने की वजह क्रूरता दिखाना बताया. गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने के पीछे हाइप क्रिएट करने की मंशा थी.
बता दें कि आरोपी मुर्तजा पर UAPA लगाया जाएगा. इस बाबत एटीएस ने लिखा-पढ़ी भी शुरू कर दी है. UAPA लगने के बाद केस NIA को हैंडओवर होगा.
गौरतलब है कि केमिकल इंजीनियर होने के नाते मुर्तजा बम बनाने के तमाम तरीके जानता था. विदेश में बैठे आकाओं ने ही बम के बजाय बांके से हमला करने के निर्देश दिए थे. मुर्तजा ने अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन से कई अहम जानकारी डिलीट करने की बात भी कबूल की है.
Bureau Report
Leave a Reply