अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शनिवार को अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। आप के दोनों नेता दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंच रहे हैं। गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। गुजरात आप के महासचिव मनोज सोराठिया ने शुक्रवार को कहा कि दो किलोमीटर के रोड शो को हम तिरंगा यात्रा कह रहे हैं। इसमें अहमदाबाद का निकोल और बापूनगर इलाका शामिल होगा। पूरे राज्य के पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं समेत करीब 50,000 लोग इसमें भाग लेंगे। कुछ दिन पहले केजरीवाल के दिल्ली आवास के बाहर विरोध के बीच तोड़फोड़ को देखते हुए आप की गुजरात इकाई ने अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव से दोनों नेताओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने को कहा है।
गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) का साथ मिल सकता है। बीटीपी के अध्यक्ष व विधायक महेश वसावा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। आप नेता गोपाल इटालिया व ईशूदान गढवी ने गत दिनों बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक छोटूभाई वसावा से उनके निजी आवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी। उनके पुत्र व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेश वसावा ने दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की। उनके साथ बीटीपी के उपाध्यक्ष परेश वसावा भी मौजूद थे।
महेश वसावा ने दिल्ली की स्कूल का दौरा किया तथा गुजरात में भी ऐसी स्कूल बनाने की इच्छा जताई। वसावा ने कहा गुजरात के आदिवासी इलाकों में भी बेहतर सुविधा वाली स्कूल बनाने के साथ शिक्षा के स्तर को भी सुधारा जाना चाहिए। दोनों दलों के नेताओं की मुलाकात से यह साफ है कि आगामी दिनों में इनके बीच गठबंधन हो सकता है। आप व बीटीपी का गठबंधन कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। चूंकि आदिवासी कांग्रेस का कोर वोट बैंक माना जाता है, इसलिए पार्टी ने गत दिनों नेता विपक्ष के पद के लिए सुखराम राठवा का चयन किया था।
Bureau Report
Leave a Reply