Patiala Violence: पंजाब के पटियाला में दो समुदायों के बीच हिंसा, पुलिस के सामने लगे खलिस्तान जिंदाबाद के नारे

Patiala Violence: पंजाब के पटियाला में दो समुदायों के बीच हिंसा, पुलिस के सामने लगे खलिस्तान जिंदाबाद के नारे

पटियाला: पंजाब के पटियाला में जुलूस निकालने पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस पर भी पथराव हुआ. मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना के मार्च को लेकर तनाव हुआ था. जुलूस में खलिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. इस घटना में पुलिस के कई जवान घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, शिवसैनिक खलिस्तान के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे. तभी खलिस्तान समर्थकों ने इस मार्च का विरोध किया. देखते-देखते दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प होने लगी. कुछ खलिस्तानी समर्थक लंगर भवन पर चढ़कर पत्थरबाजी करने लगे.

हालात बिगड़ते देख वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने हालात कंट्रोल करने के लिए कई हवाई फायर भी किए. बताया जा रहा है कि एक संगठन ने जहां पुलिस पर पथराव किया तो दूसरे ने संगठन ने पुलिस पर तलवार से हमला किया.

जानकारी के अनुसार, दोनों संगठन फव्वारा चौक की तरफ जुलूस की शक्ल में जाना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस का कहना है दोनों के पास वहां जाने की अनुमति नहीं थी. इस बवाल में एक एसएचओ के घायल होने की भी खबर है. पुलिस के तीन-चार जवान घायल हुए हैं. भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*