TATA जल्द ला रही बिल्कुल नई ‘ब्लैकबर्ड’ मिडसाइज SUV, जोरदार अंदाज में आएगी नई कार

TATA जल्द ला रही बिल्कुल नई ‘ब्लैकबर्ड’ मिडसाइज SUV, जोरदार अंदाज में आएगी नई कार

नईदिल्लीः टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी पकड़ आए दिन मजबूत बनाते रहती है और अब कंपनी इसमें और भी मजबूती लाने वाली है. जल्द ही TATA की एक मिडसाइज SUV मार्केट में आने वाली है जिसे Blackbird कोडनेम दिया गया है. नई ब्लैकबर्ड की जगह टाटा लाइन-अप में हैरियर (Harrier) से नीचे होगी, वहीं टाटा नैक्सॉन इसके नीचे की जगह घेरेगी. ये कार मिडसाइड SUV होने के नाते इस सेगमेंट में तगड़ी टक्कर देने वाली है क्योंकि लुक्स के मामले में कंपनी इसे दमदार अंदाज में पेश करने वाली है.

कूपे स्टाइल पर बनाई जा रही ब्लैकबर्ड

ह्यून्दे क्रेटा को टक्कर देने वाली टाटा की आगामी ब्लैकबर्ड कूपे स्टाइल पर बनाई जा रही है और इसके साथ दमदार इंजन दिया जाएगा. Hyundai India की दमदार बिक्री वाली कारों में क्रेटा शामिल है, ऐसे में टाटा की इस मिडसाइज SUV के लिए मार्केट में मुकाबला आसान नहीं होगा. कंपनी इस SUV के साथ 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देने वाली है जो इसे काफी ताकतवर बनाएगा. फिलहाल इस SUV की ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है.

पूरी तरह काला इंटीरियर और एक्सटीरियर मिलेगा

ताजा लॉन्च की बात करें तो TATA Safari कंपनी के कार लाइन-अप का सबसे ताजा मॉडल बनने वाली है जिसे डार्क एडिशन दिया जाएगा. बाकी सभी डार्क एडिशन की तर्ज पर टाटा सफारी को भी इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया जाएगा. SUV को पूरी तरह काला इंटीरियर और एक्सटीरियर मिलेगा और सफारी डार्क एडिशन 17 जनवरी को भारत में लॉन्च करेगी. SUV के 18-इंच अलॉय व्हील्स भी ब्लैक पेंट वाले होंगे.

8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

इंटीरियर की बात करें तो ऑल-ब्लैक थीम के अंतर्गत इस तीन रो SUV के एक्सजैड और एक्सजैड प्लस वेरिएंट्स को संभावित रूप से डार्क एडिशन मिलेगा. इसके साथ खूब सारे फीचर्स दिए जाएंगे. इनमें 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, जेबीएल ऑडियो सिस्टम, 7.0-इंच पार्ट डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, पैनरमिक और लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री शामिल हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*