Uttar Pradesh: पत्नी की इज्जत के लिए दी अपनी जान, तबादले के लिए JE करता था वाइफ की डिमांड

Uttar Pradesh: पत्नी की इज्जत के लिए दी अपनी जान, तबादले के लिए JE करता था वाइफ की डिमांड

NewDelhi: उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी जिला फिर से शुर्खियों में उस वक्त आ गया जब एक लाइनमैन को JE ने इतना तंग किया कि उसने खूद की जान ले ली. अपनी मौत से पहले लाइनमैन ने जो आरोप JE पर लगाया उसे सुन सभी सोचने पर मजबूर हो गए. दरअसल मरने से पहले शख्स ने कहा कि बिजली विभाग में तैनात JE तबादला कराने के नाम पर उससे उसकी बीबी को भेजने के लिए कहता था. जिससे परेशान होकर उससे खूद को आग लगा ली.

दरअसल लखीमपुर के पलिया थाना क्षेत्र के एक इलाके में बने बिजली उप केंद्र में लाइनमैन के तौर पर काम करने वाला शख्स गोकुल प्रसाद अपने जेई नागेंद्र कुमार की डिमांड से परेशान होकर खूद के आग के हवाले कर दिया, जेई नागेंद्र कुमार लगातार लाइनमैन का तबादला इधर उधर कर देता था जिससे उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

लेकिन जब लाइनमैन से खूद को आग लगाई तो वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी नहीं की. बाद में जब परिवारवालों को पता लगा तो झुलसे हुए गोकुल प्रसाद को पास के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मरने से पहले शख्स ने कहा कि बिजली विभाग में तैनात JE तबादला कराने के नाम पर उससे उसकी बीबी को भेजने के लिए कहता था.

मृतक लाइनमैन गोकुल प्रसाद की पत्नी राजकुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 3 साल से उसके पति को परेशान कर रहे हैं लगातार उसका तबादला अलग अलग जगह कर देते थे. लेकिन जब मेरे पति ने अपना तबादला अपने गांव पलिया कराने की बात कही तो बिजली विभाग के JE नागेंद्र कुमार ने कहा कि पहले अपने बीबी को मेरे साथ सुलाओ फिर करेंगे तुम्हारा तबादला जिससे परेशान होकर मेरे पति ने खूद की जान ले ली.

मामले की जानकारी मिलते ही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बिजली विभाग में तैनात जेई नागेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.वहीं मृतक लाइनमैन के परिवार वालों ने आधी रात JE और बाकि कर्मचारियों के खिलाफ लिखित में शिकायत पुलिस को दे दी है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*