दक्षिण दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कुछ देर बाद, ओखला और शाहीन बाग में कब गरजेगा बुलडोजर? नोट कर लें तारीख

दक्षिण दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कुछ देर बाद, ओखला और शाहीन बाग में कब गरजेगा बुलडोजर? नोट कर लें तारीख

नईदिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ अब लगातार बुलडोजर गरजेगा। उत्तरी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के बाद अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन में बुधवार से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू होगी।

मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, ओखला और शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के लिए SDMC  ने एक्शन प्लान जारी किया है। इसके साथ ही लोगों को इशारा भी मिल गया है कि अतिक्रमणकारी अपना सामान समेट लें वरना सामान जब्त कर लिया जाएगा।  

राजपाल सिंह (निगम में स्थायी समिति के उप अध्यक्ष) ने बताया कि SDMC दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में 4 मई से यानी बुधवार से ही 13 मई तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का पहला चरण शुरू करेगी। इस संबंध में दक्षिण और दक्षिण पूर्व डीसीपी को पत्र लिखा गया है।

इसके तहत दक्षिण दिल्ली नगर निगम ओखला इलाके में छह और शाहीन बाग में नौ मई को अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इस दौरान बुलडोजर के जरिये ही सारे निर्माण हटाए जाएंगे।। कार्रवाई के दौरान फुटपाथ, पार्कों, सड़कों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही नियमों का उल्लंघन कर किए गए निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारी है।

सेंट्रल जोन के नगर निगम उपायुक्त ने दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की है। सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने बताया कि पहले चरण में चार से 13 मई तक कार्रवाई होगी। जल्द ही अगले चरण का एक्शन प्लान भी तैयार किया जाएगा।

गौरतलब है कि 20 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा है, लेकिन दिल्ली के अन्य इलाकों में कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली के तीनों नगर निगम रोजाना अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों जैतपुर, मदनपुर खादर और सरिता विहार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की कड़ी में दक्षिणी-दिल्ली नगर निगम के मेयर और कमिश्नर ने निरीक्षण और सर्वे किया था। 

यहां पर बता दें कि भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 20 अप्रैल को दक्षिण और पूर्वी निगमों के महापौरों को पत्र लिखकर अपने क्षेत्रों में रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों और असामाजिक तत्वों द्वारा” किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी। इस पर SDMC के मेयर ने कहा था कि जिन क्षेत्रों में भारी अतिक्रमण है, वहां यातायात जाम और अन्य मुद्दों पर लक्षित करने के लिए नियमित बैठकें की जा रही हैं।

इस दौरान एसडीएमसी के महापौर मुकेश सूर्यन ने इशारा किया था कि जिन क्षेत्रों में अभियान चलाने की संभावना है, उनमें ओखला, तिलक नगर और शाहीन बाग शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि सड़कों और सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाना किसी भी निकाय का अनिवार्य कार्य है और एसडीएमसी द्वारा भी यही तरीका अपनाया जा रहा है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*