Bal Thackeray : राज ठाकरे ने ट्वीट किया बाल ठाकरे का पुराना वीडियो, लाउडस्पीकर पर कही थी ये बात

Bal Thackeray Video: राज ठाकरे ने ट्वीट किया बाल ठाकरे का पुराना वीडियो, लाउडस्पीकर पर कही थी ये बात

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर के जरिए अजान का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने बाल ठाकरे का पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाला साहब मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कर रहे हैं.

राज ठाकरे का शिवसेना पर हमला

राज ठाकरे ने बाल ठाकरे का पुराना वीडियो शेयर कर शिवसेना पर निशाना साधा है. वीडियो में बाल ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कर रहे हैं और उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार आई तो हम मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाएंगे.

अजान के विरोध में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा

लाउडस्पीकर पर अजान के विरोध में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत कई जिलों में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने का मामला सामने आया है. इससे पहले एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने एक खुला पत्र जारी किया था और लोगों से आग्रह किया था कि वे बुधवार को जहां भी लाउडस्पीकर पर ‘अजान’ सुनें वे वहां लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं. पत्र में उन्होंने लोगों से अजान की आवाज सुनने पर 100 नंबर डायल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को भी कहा था. इसके बाद ही एहतियात के तौर पर पुलिस ने नोटिस जारी किया था.

मुंबई पुलिस के नोटिस का भी नहीं हुआ असर

बता दें कि मुंबई पुलिस ने किसी तरह के विवाद को रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 149 के तहत मंगलवार शाम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को नोटिस जारी किया था. हालांकि एमएनएस कार्यकर्ताओं पर पुलिस की नोटिस का भी असर नहीं हुआ और कई इलाकों में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने का मामला सामने आया है. इसके बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाी के तहत एमएनएस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर पर दिया था अल्टीमेटम

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले महीने लाउटस्पीकर को लेकर अल्टीमेटम दिया था और कहा था कि 3 मई तक मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर हटा लिए जाएं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो वह इससे अपने हिसाब से निपटेंगे और जैसे को तैसा जवाब देते हुए मस्जिदों के आगे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*