Interest Rate Hike: इधर RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, उधर बड़े बैंकों ने ग्राहकों को दे द‍िया झटका

Interest Rate Hike: इधर RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, उधर बड़े बैंकों ने ग्राहकों को दे द‍िया झटका

भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के ल‍िए अचानक नीतिगत दर में बदलाव क‍िया. इसके बाद कई बैंकों ने रेपो रेट आधारित ब्याज दर (EBLR) बढ़ा दी है. आईसीआईसीआई बैंक ने इसे बढ़ाकर 8.10 प्रतिशत और बैंक ऑफ बड़ौदा ने 6.90 प्रतिशत कर दिया है.

ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा

बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी रेपो रेट बढ़ने के बाद ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की है. आरबीआई ने मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए रेपो रेट को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत करने की घोषणा की. इसके बाद बैंकों ने यह फैसला किया है.

महंगे हो जाएंगे लोन

ईबीएलआर में इजाफा होने से वृद्धि से ग्राहकों के लिए पर्सनल लोन, व्‍हीकल लोन और होम लोन महंगे हो जाएंगे. आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से कहा गया ‘आईसीआईसीआई-ईबीएलआर में रेपो दर के साथ बदलाव किया जा रहा है. यह अब 8.10 प्रतिशत होगी. इसे चार मई से लागू क‍िया गया.’

सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी ब्याज दर में बदलाव किया. बैंक की तरफ से कहा गया क‍ि ‘खुदरा ऋण के लिए लागू बीआरएलएलआर 5 मई, 2022 से 6.90 प्रतिशत कर दी गई है. इसमें आरबीआई की 4.40 प्रतिशत रेपो दर और 2.50 प्रतिशत ‘मार्कअप’ शामिल है.’

बैंक ऑफ इंडिया ने भी रेपो रेट में बदलाव के साथ आरबीएलआर को 5 मई, 2022 से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया है. सेंट्रल बैंक ने भी आरबीएलआर (RBLR) में 0.40 प्रतिशत का इजाफा करके 7.25 प्रतिशत कर दिया है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*