Khargone News: खरगौन में पूरी तरह कर्फ्यू, लंबी बैठक में काफी मशक्‍कत के बाद लिया गया निर्णय

Khargone News: खरगौन में पूरी तरह कर्फ्यू, लंबी बैठक में काफी मशक्‍कत के बाद लिया गया निर्णय

खरगोन: इंदौर के उच्चाधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों के साथ विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधियों व शांति समिति की लंबी बैठक के बाद सोमवार की रात करीब नौ बजे यह निर्णय लिया गया कि मंगलवार को शहर पूरी तरह से बंद रहेगा। पूर्व में हुई बैठकों में शामिल सदस्यों ने बताया कि मंगलवार को कुछ समय के लिए दुकानें खोलने की बात कही जा रही है। इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। सोमवार की रात इंटरनेट मीडिया पर शांति समिति के कई सदस्यों ने इस्तीफा देने की पेशकश की और मंगलवार को कर्फ्यू में ढील का विरोध किया।

बता दें कि मंगलवार को अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव के साथ ही ईद के पर्व को लेकर प्रशासन के लिए काफी असमंजस की स्थिति रही। मंगलवार को बंद रखा जाये या कुछ छूट दी जाये इसे तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जबकि सोमवार को संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा व आईजी राकेश गुप्ता भी जिला मुख्यालय पर मौजूद रहे। इससे पहले सोमवार को भी कर्फ्यू में ढील दी जाए या नहीं यह तय करने में काफी मशक्कत की गई। उधर, मंगलवार के हालात को देखते हुए सोमवार को तीन बार ड्रोन से तलाशी ली गई। रात में फ्लैग मार्च भी निकाला गया।

हिंदू समाज और व्यापारियों ने किया विरोध

मंगलवार को जब कुछ समय के लिए बाजार खोलने की बात सामने आई तो पूरे हिंदू समाज और व्यापारियों ने इसका विरोध किया। सोमवार रात शांति समिति के कई सदस्यों ने इंटरनेट मीडिया के जरिए इस फैसले का विरोध करते हुए समिति से इस्तीफे की पेशकश भी की। लोगों की राय थी कि प्रशासन की ओर से ढील भी दी गई तो भी वे अपने प्रतिष्ठान बंद ही रखेंगे।

यह होगी व्यवस्था

-शहर भर में कुल 1300 जवान तैनात रहेंगे।

-इनमें आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की दो प्लाटून, पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और क्यूआरएफ (क्विक रिएक्शन फोर्स) सहित अतिरिक्त बल के जवान शामिल हैं।

-घुड़सवारी पुलिस बल सहित विभिन्न वाहनों को तैनात किया गया है।

-दमकल, एंबुलेंस, लोडिंग वाहन और अन्य वाहनों को तैनात किया गया है।

-कई जगहों पर बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं।

-संवेदनशील इलाकों में ड्रोन का लगातार सर्वे चल रहा है।

-290 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें वर्तमान में NAPA द्वारा लगाए गए 121, अतीत के 119 और किराए पर लगाए गए 50 कैमरे शामिल हैं।

-मोबाइल प्वाइंट बनाए गए हैं।

-स्थाई और अस्थाई जेल भी बनाए गए हैं।

-तैनात बल आंसू गैस के गोले समेत कई अत्याधुनिक हथियारों से लैस है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*