Poonam Pandey: कैमरे के सामने कपड़े उतार कर भी नहीं बच पाईं पूनम पांडे, कंगना ने कर दी ये हालत

Poonam Pandey: कैमरे के सामने कपड़े उतार कर भी नहीं बच पाईं पूनम पांडे, कंगना ने कर दी ये हालत
मुंबई: रियलिटी शो 'लॉक अप' से पूनम पांडे बाहर हो गई हैं. उन्हें मजबूत कंटेस्टेंट माना जाता था. लेकिन एक टास्क के दौरान वह एलिमिनेट हो गई. यह देख दर्शक हैरान रह गए. पूनम और सायशा शिंदे के बीच एक अखाड़ा टास्क हुआ. जिसमें सायशा जीत जाती हैं और पूनम हार जाती हैं. इसके बाद उन्हें 'लॉक अप' से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.

करण कुंद्रा ने की पूनम पांडे की तारीफ

पूनम टास्क हारने के बाद बहुत रोई. लॉक अप से जाने से पहले करण कुंद्रा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, आपकी शो में एक शानदार यात्रा रही है. पूनम ने शो में अपने जिंदगी के कई राज से पर्दे उठाए थे. उन्होंने दर्शकों से किया वादा भी निभाया था. लेकिन फिनाले से ठीक पहले वह बाहर हो गईं. ‘लॉक अप’ ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है.

7 मई को होगा फिनाले

कंगना रणौत का रियलिटी शो लॉकअप इस समय काफी चर्चा में है. इस शो में कंटेस्टेंट के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा और चौंका देने वाले सीक्रेट देखने और सुनने को मिल रहे हैं. तीन हफ्ते पहले शुरू हुआ शो धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच रहा है. 7 मई को शो का फिनाले होने वाला है और उसी दिन विनर की भी घोषणा हो जाएगी. 

शो में पूनम ने पार की बोल्डनेस की हदें

पूनम पांडे इस शो में भी टॉपलेस होने को लेकर चर्चा में रही हैं. दरअसल पूनम ने वोट पाने के लिए ऐसा किया था. उन्होंने अपने फैंस से वादा किया था कि अगर वह शो में बनी रहती हैं तो वह टॉपलेस हो जाएंगी. इसके सात ही हाल में पूनम शो में नहाती भी दिखाई दी थीं. पूनम को शो से निकाले जाने के बाद अब पायल रोहतगी, सायशा शिंदे, आजमा फलाह, अंजलि अरोड़ा, मुनव्वर फारुकी, शिवम शर्मा, प्रिंस नरुला बचे हुए हैं. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*