नईदिल्ली:भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी भी अब ज्यादा से ज्यादा एसयूवी बनाने पर ध्यान दे रही हैं। ग्राहक भी एसयूवी गाड़ियों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। अगर आप भी एक दमदार एसयूवी की तलाश में है और आप थोड़ा बड़ी एसयूवी खरीदना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है, क्योंकि आज हम यहां पर भारतीय बाजार में उपलब्ध दो बेहतरीन एसयूवी टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस, जो 20 लाख के अंदर आती है, इनका फुल कंपैरिजन करने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि इन दोनों एसयूवी कौन सी सबसे शानदार है।
Tata Safari के फीचर्स
टाटा सफारी हैरियर का थ्री-लाइन एडिशन है और इसे 6-सीटर या 7-सीटर एसयूवी के रूप में रखा जा सकता है।सफारी आईआरए कनेक्टिविटी सूट और वॉयस असिस्टेंट के साथ 8.8-इंच टचस्क्रीन, टीएफटी डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें भी आपको 6 एयरबैग मिलते हैं।
इंजन और माइलेज
यह टाटा हैरियर के समान 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो मैनुअल और स्वचालित गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है। यह एसयूवी 168 बीएचपी और 350 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, हम माइलेज की बात करें तो आपको इस एसयूवी में 14-16 km/l का माइलेज मिलता है।
MG Hector Plus के फीचर्स
एमजी हेक्टर प्लस हेक्टर का थ्री-रो वर्जन है और यह दो सीटिंग स्टाइल- 6सीटर और सात सीटर में उपलब्ध है। यह इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7-इंच की TFT स्क्रीन, वॉयस-नियंत्रित डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्ट-स्वाइप फीचर के साथ इलेक्ट्रिक टेलगेट, ऑटोमैटिक एसी, 10.4-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक जैसी फीचर्स से लैस है। इसमें आपको स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
इंजन और माइलेज
यह एसयूवी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल पावरप्लांट के साथ आती है। पेट्रोल मोटर 141 बीएचपी और 250 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। इसमें आपको 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही सीवीटी ऑटोमैटिक और सात-स्पीड ड्यूल-क्लच (डीसीटी) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बीच एक विकल्प के साथ पेश किया जाता है। वहीं, इसका डीजल मोटर 168 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। वहीं, हम माइलेज की बात करें तो आपको इस एसयूवी में 12-17 km/l का माइलेज मिलता है।
क्या है दोनों की कीमत
इन दोनों एसयूवी की कीमत की बात करें तो टाटा सफारी की कीमत 15.24 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 22.15 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं, अगर बात की जाए एमजी हेक्टर प्लस की तो इसकी कीमत 14.65 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 20.75 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Bureau Report
Leave a Reply