राष्ट्रपति चुनाव में चाचा शिवपाल और राजभर ने किया ऐसा ऐलान, अखिलेश यादव को नहीं होगा यकीन!

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में चाचा शिवपाल और राजभर ने किया ऐसा ऐलान, अखिलेश यादव को नहीं होगा यकीन!

President Election 2022: उत्तर प्रदेश के एक बार फिर से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. योगी सरकार के विपक्षी और समाजवादी पार्टी के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल यादव ने राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया है. इसके अलावा जनसत्ता दल के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ‘राजा भैया’ और बसपा नेता उमा शंकर सिंह भी मुर्मू के साथ हैं. बता दें कि कल (शुक्रवार को) द्रौपदी मुर्मू लखनऊ पहुंची थीं, उन्होंने वहां बीजेपी और सहयोगी दलों से समर्थन मांगा था.

चारों नेता हुए सीएम योगी के डिनर में शामिल

बता दें कि NDA उम्मीदवार के सम्मान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को डिनर का आयोजन किया था. इसमें SPSP प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, शिवपाल यादव, राजा भैया और बसपा विधायक भी शामिल होने पहुंचे. इसके साथ ही सीएम ऑफिस में हुई बैठक में द्रौपदी मुर्मू का बीजेपी और NDA के सहयोगी दलों अपना दल (एस) और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के नेताओं ने स्वागत किया और उन्हें समर्थन का भरोसा दिया.

NDA उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की

अपने संबोधन में उत्‍तर प्रदेश के गौरवशाली अतीत की चर्चा करते हुए मुर्मू ने कहा कि ‘जनजातीय समाज में जन्म लेने वाली एक महिला आज आपके सामने समर्थन मांगने आई है. मैंने अभाव के बावजूद अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर उच्च शिक्षा प्राप्त की. कमजोर वंचित तबके और जनजातीय समाज के लिए आजीवन मैंने कार्य किया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी का समर्थन मुझे प्राप्त होगा.’

अखिलेश यादव खड़े हैं यशवंत सिन्हा के साथ

गौरतलब है कि विपक्ष के नेताओं द्वारा द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देना काफी अहम है. क्योंकि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाला विपक्षी खेमा राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा का समर्थन कर रहा है. अखिलेश यादव ने यशवंत सिन्‍हा के साथ गुरुवार को की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओमप्रकाश राजभर को आमंत्रित नहीं किया था. राजभर ने शुक्रवार को मऊ में बैठक की और कहा कि वो अपने कार्यकर्ताओं से विमर्श कर राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में 12 जुलाई को अपने पत्ते खोलेंगे.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*