China Taiwan News: अमेरिका (US) के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) का ताइवान (Taiwan) दौरा पूरा होने के कुछ ही घंटों के भीतर चीन (China Taiwan Tension) ने अपने 27 युद्धक विमान ताइवान के ‘एयर डिफेंस जोन’ (Taiwan Air Defence) में भेज दिए हैं. वहीं इसके बाद चीन ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी संसद की स्पीकर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. इस कार्रवाई के तहत बीजिंग में काम कर रहे शी जिनपिंग प्रशासन (Xi Jinping) ने नैंसी पेलोसी पर कई प्रतिबंध लगाए हैं.
Bureau Report
Leave a Reply