नीतीश मंत्रिमंडल का शपथग्रहण जारी, तेजप्रताप समेत इन विधायकों ने ली शपथ

नीतीश मंत्रिमंडल का शपथग्रहण जारी, तेजप्रताप समेत इन विधायकों ने ली शपथ

बिहार के राजभवन परिसर में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है। सभी विधायक शपथ ले रहे हैं। तेजप्रताप को एक बार फिर से मंत्री का पद मिला है।

अब तक इन विधायकों ने ली शपथ

जेडीयू के दिग्गज नेता और दलित नेता अशोक चौधरी ने मंत्री के रूप में शपथ ली। 

अब तक इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

  • विजय कुमार चौधरी-जेडीयू
  • विजेंद्र यादव-जेडीयू
  • आलोक मेहता-राजद
  • तेज प्रताप यादव- राजद
  • आफाक आलम-कांग्रेस
  • अशोक चौधरी-जेडीयू
  • श्रवण कुमार-जेडीयू
  • लेसी सिंह -जेडीयू
  • सुरेंद्र यादव-राजद
  • रामानंद यादव-राजद
  • जमां खान-जेडीयू
  • मदन साहनी-जेडीयू
  • संजय झा-जेडीयू
  • ललित यादव-राजद
  • संतोष मांझी- हम
  • सर्वजीत कुमार-राजद
  • सुमित कुमार(निर्दलीय)
  • शीला मंडल(जेडीयू)
  • चंद्रशेखर यादव(राजद)
  • समीर महासेठ(राजद)

तेजप्रताप बने मंत्री

नीतीश कैबिनेट में तेजप्रताप को एक बार फिर से जगह मिली है। उन्हें मंत्री बनाया गया है।  सबसे पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि उनके साथ ही पांच विधायकों ने विजेंद्र यादव (जेडीयू), आलोक मेहता (राजद), तेज प्रताप यादव (राजद), आफाक आलम (कांग्रेस) ने भी मंत्री पद की शपथ ली। 

राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंच चुके हैं। इसके अलावा राज्यपाल फागू चौहान भी राजभवन पहुंच चुके हैं जो कि मंत्री बनने वाले विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

मंत्रिमंडल में इन पार्टियों को नहीं मिली जगह

बताया जा रहा है कि कैबिनेट में सीपीआई-एमएल, सीपीआई और सीपीएम को जगह नहीं मिल पाई है। इन पार्टियों को मंत्रिमंडल से बाहर करने पर विरोध के स्वर उठ सकते हैं।

ये है संभावित मंत्रियों की सूची

  • राजद की सूची

1.तेज प्रताप यादव
2.समीर महासेठ
3.भाई वीरेंद्र
4.अख्तरुल शहीन
5.आलोक मेहता
6.अनिता देवी
7.रामानंद यादव
8.ललित यादव
9.सुरेंद्र यादव
10.चंद्रशेखर
11.सुधाकर सिंह
12.सर्वजित कुमार
13.सुरेंद्र राम
14.शहनवाज
15.भारत भूषण मंडल

 जेडीयू की सूची

  • विजय चौधरी
  • संजय झा
  • सुनील कुमार
  • श्रवण कुमार
  • बिजेंद्र यादव
  • अशोक चौधरी
  • शीला मंडल
  • जमा खान
  • लेशी सिंह
  • जयंत राज
  • मदन सहनी

 कांग्रेस की सूची

1.आफाक आलम
2. मुरारी प्रसाद गौतम

Bihar Cabinet Expansion Live: नीतीश मंत्रिमंडल का शपथग्रहण जारी, तेजप्रताप समेत इन विधायकों ने ली शपथ

बिहार की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है। दरअसल, अब से थोड़ी देर में राजभवन परिसर के एक सादे समारोह के दौरान नई सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होगा। नए मंत्रिमंडल में जहां एक बार फिर से तेज प्रताप यादव को जगह मिलने की संभावना है तो उपेंद्र कुशवाहा को आउट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आज 30 से अधिक विधायक शपथ ले सकते हैं।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*