शराब नीति पर अन्‍ना हजारे का केजरीवाल को पत्र, कहा- आप भी सत्‍ता के नशे में..

शराब नीति पर अन्‍ना हजारे का केजरीवाल को पत्र, कहा- आप भी सत्‍ता के नशे में..

दिल्ली में आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों का सामना कर रही आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल को अन्ना हजारे ने चिट्ठी लिखी है और कहा है कि आपने स्वराज पुस्तक में बड़ी-बड़ी बातें लिखी थीं, लेकिन आपके आचरण पर उसका असर नहीं दिख रहा है. इसके साथ ही अन्ना हजारे ने चिट्ठी के जरिए शराब से जुड़ी समस्याओं को लेकर सुझाव भी दिए हैं.

अन्‍ना हजारे बोले आप भी सत्‍ता के नशे में…

चिट्ठी में अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने लिखा है, ‘आपने स्वराज नाम की किताब आदर्श बातें लिखी थी. तब आप से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन राजनीति में जाकर मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं. जिस तरह शराब का नशा होता है, उसी तरह सत्ता का भी नशा होता है. ऐसा लग रहा है आप भी सत्ता के नशे में डूब गए हैं.’

अन्ना हजारे ने की शराब नीति की आलोचना

अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लिखे पत्र में दिल्ली की नई आबकारी नीति की आलोचना की और कहा कि इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सकता हैं. उन्होंने लिखा, ‘राजनीति में जा कर मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं ऐसा लगता हैं. इसलिए दिल्ली राज्य में आपकी सरकार ने नई शराब नीति बनाई. ऐसा लगता हैं कि जिससे शराब की बिक्री और शराब पीने को बढ़ावा मिल सकता है. गली गली में शराब की दुकानें खुलवाई जा सकती है. इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सकता हैं. यह बात जनता के हित में नहीं है.’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*