दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत प्रस्ताव को सदन में पेश किया. प्रस्ताव पेश करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह प्रस्ताव हम इसलिए लेकर आए हैं, ताकि पता चल सके कि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता, एक-एक विधायक पार्टी के साथ है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि उनकी सरकार को गिराने के लिए भाजपा द्वारा शुरू किया गया ‘ऑपरेशन लोटस’ फेल हो गया, क्योंकि वह ‘आप’ के किसी भी विधायक को नहीं खरीद सकी.
बीजेपी का था 800 करोड़ रुपये का बजट: केजरीवाल
विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला और कहा कि ‘ऑपरेशन लोटस’ फेल हो गया है. बीजेपी ने दिल्ली के विधायकों को खरीदने के लिए 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था और इसके लिए 800 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई.
Bureau Report
Leave a Reply