कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को वैचारिक मतभेदों का हवाला देते हुए चीनी दूतावास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने से इनकार कर दिया। सिद्धारमैया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने रविवार को भारत-चीन मैत्री संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने से इनकार कर दिया, लेकिन निमंत्रण पत्र में अपना नाम देखकर मैं हैरान रह गया। उन्होंने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा कि मैं कार्यक्रम में भाग नहीं ले रहा हूं क्योंकि वैचारिक रूप से मेरा मतभेद है और हमारी पार्टी कार्यक्रम के उद्देश्य के खिलाफ है।
कार्यक्रम 28 अगस्त को प्रस्तावित
बता दें कि भारत-चीन मैत्री संघ का कार्यक्रम रविवार यानी 28 अगस्त को प्रस्तावित है। इसमें ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के आंतरिक मामलों में अमेरिकी साम्राज्यवादी के हस्तक्षेप को लेकर चर्चा की जानी है> इस आयोजन में एक चीनी फोटोग्राफिक प्रदर्शनी भी शामिल है।
सिद्धारमैया का नाम मुख्य अतिथि के रूप में दिया गया था
दरअसल, भारत में ताइवान के मुद्दे पर चीन के समर्थन में सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सिद्धारमैया के चीफ गेस्ट होने की बात की गई थी। बताया जा रहा है कि कर्नाटक कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेता और सांसद भी इसका हिस्सा रहेंगे। इस सेमिनार का मुद्दा चीन के आंतरिक मामलों में अमेरिका के हस्तक्षेप का विरोध करना है।
Bureau Report
Leave a Reply