Patra Chawl Scam: पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chawl) में फंसे शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ कोर्ट ने राउत की ईडी कस्टडी 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है वहीं दूसरी ओर अब उनके परिवार तक इस घोटाले की आंच पहुंच चुकी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत (Varsha Raut) को चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन भेजा है. एजेंसी ने यह समन वर्षा राउत से बैंक खाते से लेन-देन का खुलासा होने के बाद भेजा गया है.
ईडी ने अप्रैल में मामले की जांच के तहत वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया था.कुर्क की गई संपत्ति में संजय राउत के सहयोगी और गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व डायरेक्टर प्रवीण एम. राउत की पालघर, सफले (पालघर में शहर) और पड़घा (ठाणे जिले में) में स्थित जमीन शामिल है.
एजेंसी ने कहा था कि इन संपत्ति में मुंबई के उपनगर दादर में वर्षा राउत का एक फ्लैट और अलीबाग में किहिम बीच पर आठ भूखंड हैं जो संयुक्त रूप से वर्षा राउत और संजय राउत के करीबी सहयोगी सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर के हैं.
Bureau Report
Leave a Reply