कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संगठनात्मक चर्चा के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल को तत्काल दिल्ली बुलाया है। वेणुगोपाल राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भाग ले रहे थे लेकिन कॉल आने के बाद अब वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि केसी वेणुगोपाल सोनिया और राहुल गांधी के करीबी सहयोगियों में से एक माने जाते हैं। वे पार्टी की हर रणनीति में अपना सुझाव देते भी नजर आते हैं। वेणुगोपाल को अचानक दिल्ली बुलाने का मतलब कहीं न कहीं कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव पर मंथन करना हो सकता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कल सोनिया ने शशि थरूर से की थी मुलाकात
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में थरूर और सोनिया गांधी के बीच अहम मुलाकात हुई और कांग्रेस के कई नेता इस दौरान मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में खड़े होने के लिए शशि थरूर को सोनिया गांधी की ओर से हरी झंडी मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक, थरूर ने सोनिया गांधी से कहा कि वे पार्टी अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी पेश करना चाहते हैं। इस पर सोनिया ने कहा कि हर कोई चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है।
राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग तेज, अब तक सात राज्यों ने प्रस्ताव पारित किए
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नजदीक आने के साथ ही राहुल गांधी को फिर से कमान सौंपने की मांग तेज होती जा रही है। गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के बाद अब तमिलनाडु, बिहार, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को राहुल को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया। तमिलनाडु, बिहार और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समितियों की बैठक सोमवार को हुई। इसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल को फिर से पार्टी की कमान संभालने संबंधी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। सूत्रों का कहना है कि राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग की मुहिम में अन्य राज्य भी जल्द शामिल हो सकते हैं।
Bureau Report
Leave a Reply