बिहार से पेपर लीक का दाग हटने को तैयार नहीं। अब बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा की पहली पाली में शुक्रवार सुबह आयोजित हो रही परीक्षा का पर्चा आउट हो गया। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही प्रश्नपत्र मीडिया के पास आ गया, हालांकि इसकी पुष्टि पहली पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद हो सकी। परीक्षा कक्ष से निकले परीक्षार्थियों के पास जो प्रश्न थे, वही प्रश्न पहले मार्केट में आ चुके थे। अभी आयोग की ओर से औपचारिक बयान नहीं आ है। कुछ देर में स्थिति स्पष्ट होगी। शुक्रवार को दूसरी पाली में भी परीक्षा है, जबकि शनिवार को एक ही पाली की परीक्षा प्रस्तावित है। बिहार के सभी 38 जिलों में 528 केंद्रों पर 2187 पदों के लिए यह परीक्षा ली जा रही है।
Bureau Report
Leave a Reply