आईपीएल के आगामी सीजन के लिए छोटी नीलामी की शुरुआत कोच्चि में शुक्रवार (23 दिसंबर) को हुई। सनराइजर्स हैदराबाद ने सबको चौंकाते हुए इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक पर पैसों की बारिश कर दी। उसने हैरी ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा। ब्रुक का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये थे।
हैरी ब्रुक की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए पहला टी20 मैच 26 जनवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वह अब तक 20 मैचों की 17 पारियों में 372 रन बना चुके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 81 रन है। ब्रुक का औसत 26.57 और स्ट्राइक रेट 137.78 का रहा है।
सनराइजर्स ने मयंक को आठ गुना ज्यादा कीमत दी
सनराइजर्स की टीम सिर्फ इतने में नहीं रुकी। उसने मयंक अग्रवाल के लिए भी बड़ी बोली लगाई। मयंक का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था। सनराइजर्स ने उन्हें आठ गुना ज्यादा कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया। मयंक को सनराइजर्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वह टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं।
विलियम्सन पर लगी सबसे पहले बोली
नीलामी में सबसे पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी केन विलियम्सन बिके। उन्हें गुजरात टाइटंस ने दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ही खरीदा। विलियम्सन के लिए गुजरात के अलावा किसी अन्य टीम ने बोली नहीं लगाई। वहीं, अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा।
Bureau Report
Leave a Reply