चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने भी आक्रामक रुख अपना लिया है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी को सदा भ्रमित रहने वाला नेता करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अपनी यात्रा के दौरान भ्रम का शिकार हो गए हैं। केवल देश भर में यात्रा करके भारत को नहीं समझा जा सकता है। आपको भारतीयता तो समझने की जरूरत है।
सुधांशु त्रिवेदी ने जवाहरलाल नेहरू की ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा कि इंडिया की खोज गांधी परिवार की चार पीढ़ियों से चल रही है। त्रिवेदी ने सीमा पर तनाव पर राहुल गांधी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि भारत को चीन के सामने उसी तरह आत्मसमर्पण करना चाहिए, जैसे उनकी पार्टी की सरकार के दौरान होता था।
भाजपा नेता ने कहा कि साक्षात्कार सदा भ्रमित और तनावग्रस्त रहने वाले नेता और भ्रमित फिल्म स्टार के बीच बातचीत थी। त्रिवेदी ने कहा कि लेकिन उन्होंने भारत का भ्रम दूर कर दिया है… चीन पर उनका बयान संकेत दे रहा है कि भारत को चीन के आगे झुक जाना चाहिए।
कमल हासन से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा था निशाना
भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी ने अभिनेता से नेता बने कमल हासन से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने उनसे चीन समेत कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। 23 मिनट की इस बातचीत में राहुल गांधी ने कमल हासन से कहा कि सेना ने साफ कहा है कि चीन हमारी जमीन पर बैठा है, लेकिन पीएम ने कहा कि हमारी जमीन पर कोई नहीं आया। राहुल ने आगे कहा कि चीन से केवल भारत ही लड़ सकता है।
Bureau Report
Leave a Reply