Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल का बड़ा खुलासा, बोलीं- बचपन में मेरे पिता करते थे मेरा यौन शोषण

Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल का बड़ा खुलासा, बोलीं- बचपन में मेरे पिता करते थे मेरा यौन शोषण

स्वाति मालीवाल ने शनिवार को दिल्ली सरकार एक कार्यक्रम में सनसनीखेज खुलासा कहते हुए कहा कि मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते थे। इस पीड़ा से मैं अपनी मां, मासी, मौसा और नाना-नानी की वजह से बाहर आ सकी। 

स्वाति ने कहा कि जब मैं बच्ची थी तब पिता मेरा शोषण करते थे। वह मुझे पीटते थे, जिससे मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी। वो घर आते थे तो बहुत डर लगता था। पूरी रात प्लानिंग करती थी कि तरीके से महिलाओं को उनका हक दिलाउंगी। इस तरह के आदमी जो महिलाओं के साथ शोषण करते हैं बच्चियों के साथ शोषण करते हैं उनको सबक सिखाउंगी।

एक बार का किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक याद है, जब वो मुझे मारने पर आते थे तो मेरी चोटी पकड़ते थे और दीवार पर जोर से सिर मार देते थे, जिससे चोट लगती थी और खून बहता रहता था।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ पाता है। तभी उनके अंदर ऐसी आग जागृत होती है जिससे वो पूरा सिस्टम हिला पाता है। शायद मेरे साथ भी यही हुआ और यहां जितने भी अवार्डी हैं उनकी भी कुछ ऐसी कहानी है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*