नया संसद भवन: केजरीवाल-खरगे के खिलाफ शिकायत, राष्ट्रपति मुर्मू की जाति का जिक्र कर भड़काऊ बयान देने का आरोप

नया संसद भवन: केजरीवाल-खरगे के खिलाफ शिकायत, राष्ट्रपति मुर्मू की जाति का जिक्र कर भड़काऊ बयान देने का आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक नए विवाद में घिर गए हैं। इन दोनों के अलावा कुछ अन्य नेताओं पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का जिक्र करते हुए भड़काऊ बयान देने का आरोप लगा है। इन नेताओं के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत में कहा गया है कि इन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के आयोजन पर बात करते हुए यह भड़काऊ भाषण दिए। 

इन नेताओं पर राजनीतिक हितों के लिए ऐसे बयान देकर दो समुदायों/समूहों के खिलाफ दुश्मनी पैदा कराने और भारत सरकार के खिलाफ अविश्वास पैदा कराने के आरोप लगाए गए हैं। मामले में आईपीसी की धारा 121, 153ए, 505 और 34 के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई गई है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*