बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र की एजेंसी उन्हें काम नहीं करने दे रही है। ममता का यह आरोप ऐसे समय में आया है जब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी स्कूल भर्ती घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई के कोलकाता स्थित कार्यालय में पेश हुए हैं।
फिर भी लाखों लोग हमारे साथ
उन्होंने कहा कि ट्वीट कर कहा कि केंद्र में सत्तावादी सरकार के एजेंसी राज ने हमारे काम को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। फिर भी लाखों लोग हमारे साथ हैं। ममता बनर्जी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इसी दिन साल 2011 में हमने 34 साल पुराने राक्षसी शासन को बदलने और पश्चिम बंगाल में ‘मा, माटी, मानुष’ (माता, पृथ्वी और लोग) सरकार की शुरुआत करने की शपथ ली थी।
सीएम ने दोहराई अपनी प्रतिज्ञा
बनर्जी ने जनता के हित को लेकर प्रतिज्ञा दोहराई। उन्होंने कहा कि आज हम प्रतिज्ञा को दोहराते हैं और फिर से जनता के हित के लिए खुद को समर्पित करते हैं। केंद्र में सत्तावादी सरकार का एजेंसी राज हमारे काम को चुनौतीपूर्ण बनाता है, लेकिन देश में लाखों लोग हमारे साथ हैं।
सुजय कृष्ण भद्र के आवास पर भी छापा
बता दें, ममता बनर्जी के ट्वीट करने के एक घंटे पहले ही टीएमसी नेता और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी स्कूल नौकरी घोटाले मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश हुए हैं। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिन में प्रवर्तन निदेशालय ने स्कूल नौकरी घोटाले की जांच के संबंध में टीएमसी के शीर्ष नेताओं के करीबी माने जाने वाले सुजय कृष्ण भद्र के आवास पर भी छापा मारा था।
Bureau Report
Leave a Reply