LGBTQ Cinema: मैचबॉक्स की समलैंगिक सिनेमा में धमाकेदार एंट्री, ओनिर की नई फिल्म के पोस्टर पर दिखा लोगो

LGBTQ Cinema: मैचबॉक्स की समलैंगिक सिनेमा में धमाकेदार एंट्री, ओनिर की नई फिल्म के पोस्टर पर दिखा लोगो

LGBTQ समुदाय की एक सेलिब्रिटी निर्देशक के तौर पर हिंदी सिनेमा में नुमाइंदगी करने वाले निर्देशक ओनिर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पाइन कोन’ का पहला पोस्टर मंगलवार को जारी कर दिया गया। पोस्टर पर मैचबॉक्स पिक्चर्स का भी लोगो है। मैचबॉक्स का नाम हिंदी सिनेमा में ‘अंधाधुन’ और ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ जैसी ट्रेंडसेटर फिल्मों की निर्माता कंपनी के रूप में पहचाना जाता है। अब ओनिर की इस फिल्म से कंपनी का नाम जुड़ने से फिल्म जगत में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता एकदम से बढ़ गई है।

रियल लाइफ अनुभवों को बड़े परदे पर उकेरने वाले निर्देशक ओनिर की ये नई फिल्म दक्षिण एशिया के सबसे बड़े LGBTQ फिल्म फेस्टिवल कशिश की उद्घाटन फिल्म बनी है। फिल्म की कहानी के मुताबिक इसमें एक समलैंगिक पुरुष की परत दर परत प्रेम कहानी को दर्शकों के सामने लाया जाएगा। फिल्म के पोस्टर के साथ जारी बयान के मुताबिक ये फिल्म मनोरंजन करने के साथ साथ दर्शकों को एक नई दुनिया का अनुभव करवाएगी जिसमे प्रेम, हार और चाहत है।

ये तो सब जानते ही हैं कि एक समलैंगिक व्यक्ति के रूप में ओनिर ने अपने करियर को उन कथाओं को तैयार करने के लिए समर्पित किया है जो LGBTQ समुदाय और प्रेम, समानता और स्वीकृति की दिशा में उनकी यात्रा का जश्न मनाती हैं। ‘पाइन कोन’ उनकी इस फिल्म यात्रा का नया मोड़ है, जो रूढ़िवादिता को चुनौती देते हुए LGBTQ समुदाय की इच्छाओं का बिना कोई नजरिया बनाए खोज करती है।

‘पाइन कोन’ के पहले पोस्टर में अभिनेता विधुर सेठी और साहिब वर्मा को एक अंतरंग और कोमल क्षण में दिखाया गया है, जो प्यार और इच्छा की गहराई और जटिलता का प्रतीक है। पोस्टर पर बाईं तरफ ओनिर की कंपनी एंटी क्लॉक फिल्मस का लोगो है और दाहिनी तरफ जो लोगो है वह मैचबॉक्स पिक्चर्स का है। मैचबॉक्स हिंदी सिनेमा के तीन दिग्गजों श्रीराम राघवन, संजय राउतरे और सविता देव पाटिल की त्रिवेणी है और इसने बहुत ही कम समय में कथानक आधारित सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है।

‘अंधाधुन’ और ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ के बाद मैचबॉक्स की इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही अगली पेशकश ‘स्कूप’ है। हंसल मेहता निर्देशित इस सीरीज में करिश्मा तन्ना के अभिनय की प्रशंसा अभी से होने लगी है। इसके अलावा मैचबॉक्स नेटफ्लिक्स के लिए एक और सीरीज पर भी काम कर रही है जिसके निर्देशक अनुभव सिन्हा हैं। पिछले साल भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, गोवा में मैचबॉक्स की फिल्म ‘थ्री ऑफ अस’ को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। इस फिल्म में अभिनेत्री शेफाली शाह ने एक बहुत ही भावनात्मक किरदार निभाया है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*