दिल्ली पुलिस की टीम सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को घोंडा स्थित आवास पर पहुंची. पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के यहां काम करने वाले 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. ड्राइवर, नौकर और घर पर काम करने वाले करीब 15 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. बयान दर्ज करने के बाद सोमवार देर रात 11:30 बजे पुलिस टीम गोंडा से दिल्ली के लिए रवाना हुई.
वहीं, बृजभूषण शरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवान पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने रेलवे की नौकरी फिर से ज्वाइन कर ली. उन्होंने कहा कि नौकरी के साथ साथ उनका आंदोलन भी जारी रहेगा. उन्होंने आंदोलन वापस लेने की खबरों को गलत बताया. पहलवानों ने कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए नौकरी पर लौटे हैं, लेकिन इंसाफ के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
Bureau Report
Leave a Reply