मेरठ : सम्राट पैलेस स्थित राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद व भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के बीच आरएसएस के पदाधिकारी पर टिप्पणी को लेकर बहस हो गई।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने लव जिहाद के एक प्रश्न पर कहा कि देश में चुनावी मोड चल रहा है। भाजपा की इसमें दोहरी नीति है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा लव जिहाद का विरोध करती है तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री संघ प्रचारक रामलाल की बेटी की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचते हैं, जबकि उनकी शादी एक मुस्लिम युवक से हुई है।
आरएसएस के महानगर संघ चालक विनोद भारतीय ने उनके इस बयान का विरोध कर दिया। भारतीय ने कहा कि उक्त शादी रामलाल की बेटी की नहीं बल्कि उनकी परिवार की बेटी की हुई थी, आपको ऐसा नहीं बोलना चाहिए। इस बात पर स्वामी नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि भतीजी भी बेटी ही होती है। काफी देर तक रही हंगामे की स्थिति बनी रही।
विनोद भारतीय और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बीच गरमा-गरमी चल ही रही थी, इसी बीच सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। उन्होंने विवाद के विषय में बात करना चाहा तो स्वामी ने कहा कि वह भाजपा और आरएसएस वालों से बात नहीं करना चाहते हैं। इस बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। बाद में स्वामी रुड़की के लिए रवाना हो गए।
BJP सांसद का आरोप- धकियाकर बाहर निकाला
भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने वहां मौजूद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं दर्शन के लिए मंदिर गया था। जैसे ही मैंने स्वामी को देखा तो उन्हें प्रणाम किया। इस पर उन्होंने तुरंत कहा कि यदि आप संघ या भाजपा के हैं तो मैं बात नहीं करुंगा।
बकौल अग्रवाल, यह सुनकर मुझे बड़ा आघात लगा। इसके बाद उनके सेवकों ने धकियाते हुए बाहर निकाल दिया। उन्होंने कहा कि यह सन्यांसी का व्यवहार नहीं हो सकता है।
आदिपुरुष फिल्म पर लगे प्रतिबंध
आदिपुरुष फिल्म पर उपजे विवाद को लेकर स्वामी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जनता का कड़ा विरोध दर्ज हुआ है। ऐसे में आदिपुरुष फिल्म पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
Bureau Report
Leave a Reply