Adipurush पर काठमांडू में बैन, पालघर के सिनेमाहॉल में हिंदू संगठनों का बवाल; विवाद के बीच फिल्म ने कितने कमाए?

Adipurush पर काठमांडू में बैन, पालघर के सिनेमाहॉल में हिंदू संगठनों का बवाल; विवाद के बीच फिल्म ने कितने कमाए?

नईदिल्ली: फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद से उसके डायलॉग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि फिल्म पर कई जगह बैन लगाने की मांग हो रही है और कई जगह बैन लगा दिया गया है।

बीते दिन महाराष्ट्र के पालघर स्थित नालासोपारा के एक मल्टीप्लेक्स में भी फिल्म के विरोध में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने खूब हंगामा किया।

स्क्रीनिंग रोकी, जय श्री राम के लगाए नारे

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मल्टीप्लेक्स में चल रही फिल्म आदिपुरुष की स्क्रीनिंग ही रोक दी। फिल्म रोके जाने के बाद वहां हंगामा मच गया और मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों के साथ उनकी खूब बहस भी हुई। कार्यकर्ताओं ने इसके बाद वहां जय श्री राम के लगाए नारे भी लगाए। इसके बाद शो रद्द करना पड़ा।

काठमांडू में फिल्म पर बैन

काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग विवाद के बाद नेपाल की राजधानी में सभी भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं, पर्यटन शहर पोखरा में भी इसपर बैन लगाया गया है।

काठमांडू के महापौर शाह ने कहा कि काठमांडू के सभी फिल्म हॉल से हिंदी या बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रीनिंग को हटा दिया गया है और उन्हें हॉलीवुड और नेपाली फिल्मों के साथ बदल दिया है।

मेयर ने फिल्म आदिपुरुष में सीता को भारत की बेटी बताने पर आपत्ति जताई और इसे ठीक करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। वहीं, नेपाल सेंसर बोर्ड ने भी आपत्ति जताई है।

फिल्म मेकर्स की डायलॉग बदलने की घोषणा

फिल्म के डायलॉग को लेकर हुए विवाद के बाद फिल्म मेकर्स और राइटर्स बैकफुट पर आ गए हैं। फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर की चौतरफा फजीयत के बाद उन्होंने ट्विटर पर सफाई देते हुए एलान किया कि मेकर्स फिल्म से विवादित डायलॉग को बदलेंगे। 

मनोज मुंतशिर ने एक लंबा पोस्ट में कहा-

भारत में फिल्म ने कमाए 200 करोड़ 

फिल्म आदिपुरुष ने पहले दिन शानदार कमाई की थी। लॉन्चिंग पर फिल्म को 86 करोड़ मिले थे। विवाद के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई और केवल 65 करोड़ ही कमा पाई। हालांकि, विरोध के बावजूद तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई है और फिल्म ने रविवार को 67 करोड़ कमाए।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*