Indian Railways: रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर अब नहीं चलेगी वंदे भारत ट्रेन, सामने आया चौंकाने वाला कारण

Indian Railways: रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर अब नहीं चलेगी वंदे भारत ट्रेन, सामने आया चौंकाने वाला कारण

Vande Bharat Express: मोदी सरकार की तरफ से वंदे भारत ट्रेनों के संचालन पर लगातार काम क‍िया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार 27 जून को रेलवे म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से 5 नई वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ क‍िये जाने की उम्‍मीद है. इस ब‍िहार के लोगों को पटना से रांची के ल‍िए भी वंदे भारत की सौगात म‍िलेगी. इसके अलावा रेलवे की तरफ से मार्च 2024 तक स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव की तरफ से क‍िया जा चुका है.

यात्रियों की कमी के कारण ल‍िया फैसला

लेक‍िन प‍िछले द‍िनों रेलवे ने नागपुर (महाराष्‍ट्र) से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) रूट पर चलने वाली वंदे भारत को बंद कर दिया. रेलवे के इस फैसले के बारे में मीड‍िया र‍िपोर्ट में बताया गया क‍ि यात्रियों की भारी कमी के कारण इस रूट पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन को रद्द करना पड़ा. रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी नोट‍िफ‍िकेशन के अनुसार वहां, वंदे भारत ट्रेन के रेक को तेजस एक्सप्रेस से बदल दिया गया है.

18 रूट पर चल रही वंदे भारत ट्रेनें
आपको बता दें तेजस एक्स. को ज‍िस समय लॉन्‍च क‍िया गया था उस समय यह सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन थी. लेक‍िन अब वंदे भारत ने इसकी जगह ले ली है. फ‍िलहाल देश में 18 रूट पर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. लेक‍िन नागपुर-बिलासपुर रूट ऐसा था, ज‍िस पर सबसे कम ऑक्यूपेंसी है. पीएम मोदी ने नागपुर-बिलासपुर रूट पर दिसंबर 2022 में वंदे भारत का शुभारंभ किया था.

एक र‍िपोर्ट से यह भी पता चला क‍ि वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की कम भीड़ का कारण क‍िराये का ज्‍यादा होना है. बिलासपुर-नागपुर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस में एक्जीक्यूटिव क्लास का क‍िराया 2,045 रुपये था. वहीं, एसी चेयर कार के टिकट की कीमत 1,075 रुपये प्रति व्यक्ति थी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*