Sudipto Sen: केरल स्टोरी की सफलता के बाद सुदीप्तो सेन ने की अगले प्रोजेक्ट की घोषणा, इसपर आधारित होगी फिल्म

Sudipto Sen: केरल स्टोरी की सफलता के बाद सुदीप्तो सेन ने की अगले प्रोजेक्ट की घोषणा, इसपर आधारित होगी फिल्म

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी को एक महीने से ज्यादा का समय हो रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। लोगों को असल जिंदगी से जुड़ी इस फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई है। यही वजह है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 238 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। हालांकि अब फिल्म का कारोबार गिरने लगा है। लेकिन द केरल स्टोरी की सफलता को देखते हुए अब सुदीप्तो सेन ने अपनी दूसरी फिल्म की घोषणा कर दी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि यह फिल्म किसपर आधारित होने वाली है। 

यह होगी अगली फिल्म
केरल स्टोरी के बाद निर्देशक सुदीप्तो सेन अपने अगले प्रोजेक्ट की ओर हैं। यह फिल्म भारत में माओवादी आंदोलन के 50 साल के बारे में है। इस बारे में सुदीप्तो सेन कहते हैं, ‘मेरी अगली फिल्म भारत में माओवादी आंदोलन के 50 वर्षों के बारे में है। मैं ‘द केरला स्टोरी’ के प्रोड्यूसर विपुल शाह जी के लिए इस फिल्म का निर्देशन करूंगा। उनके साथ ‘द केरल स्टोरी’ में काम करना एक बेहद संतोषजनक अनुभव था।

इस बात से खुश हैं सुदीप्तो
निर्माता संदीप सिंह आज सुदीप्तो सेन के एक और प्रोजेक्ट के बारे में बात कर सकते हैं। लेकिन यह स्पष्ट है कि उनकी अगली फिल्म माओवादी आंदोलन पर आधारित होगी। सुदीप्तो सेन ने कहा कि मैंने अपनी अगली परियोजना के लिए विपुल जी को वचन दिया था और मैं अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए बहुत खुश हूं। बता दें कि कम बजट में बनी द केरल स्टोरी ने छप्परफाड़ कमाई की। फिल्म की कहानी ने लोगों को झकझोर करके रख दिया। अब सुदीप्तो सेन अपने नए प्रोजेक्ट के साथ ऐसा ही जादू बिखेरने की तैयारी कर रहे हैं। 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*