एमपी विधानसभा चुनाव के लिए नरेंद्र सिंह तोमर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए नरेंद्र सिंह तोमर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक

नईदिल्ली: मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया है। राज्य में चुनाव के लिए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता शनिवार को बैठक करेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए फॉर्मेट पर विचार किया जाएगा। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। विजय संकल्प अभियान को लेकर भाजपा नेताओं ने इसकी रूपरेखा पर विचार किया है। शनिवार की बैठक में समितियों और विजय संकल्प अभियान पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

भोपाल रवाना होंगे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री एवं मध्य प्रदेश के भाजपा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव एवं केंद्रीय मंत्री व प्रदेश सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव 15 से 17 जुलाई तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान दोनों नेता भोपाल में आयोजित भाजपा की बैठकों व स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री यादव एवं वैष्णव 15 जुलाई को दोपहर 12.50 बजे भोपाल पहुंचेंगे। यहां वह 15 से 17 जुलाई तक भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे। 17 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे भोपाल से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*