भोले बाबा के अंग चढ़ा सावन का रंग, दिव्य शृंगार में नजर आए श्रीकाशी विश्वनाथ, 59 दिनों में होंगे 10 अलौकिक रूप

भोले बाबा के अंग चढ़ा सावन का रंग, दिव्य शृंगार में नजर आए श्रीकाशी विश्वनाथ, 59 दिनों में होंगे 10 अलौकिक रूप

वाराणसीः अधिमास के कारण खास हुए सावन की पूर्व संध्या पर ही इसका रंग काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के अंग चढ़ गया। सोमवार शाम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा की भव्य झांकी सजाई गई।

शाम को सप्तर्षि आरती के बाद पालकी में शृंगारित रजत चल प्रतिमा मंदिर लाई गई। गर्भगृह में विराजमान करा कर आषाढ़ पूर्णिमा तिथि में विधि-विधान से पूजा-आरती की गई। हालांकि बाबा का यह रूप तो हर पूर्णिमा को सजता है लेकिन बाबा को प्रिय सावन की पूर्व संध्या, आषाढ़ पूर्णिमा और गुरु पूर्णिमा के मान में आदि गुरु शिव के नाम यह खास अनुष्ठान भक्तों के लिए दुर्लभ संयोग से कम रहा।

देवाधिदेव महादेव की दिव्य छवि के दर्शन कर श्रद्धालुओं का पोर-पोर विभोर तो उनकी प्रसन्नता का ओर-छोर न रहा। महादेव का उद्घोष से परिसर गुंजाया तो झांकी को नयनों में सहेज लिया।

सावन के 59 दिनों में होंगे 10 शृंगार

हर साल सावन में बाबा का हर सोमवार अलग-अलग रूप शृंगार किया जाता है। इस तरह श्रद्धालुओं को पूर्णिमा समेत पांच झांकियों का दर्शन मिलता है। इस बार अधिमास के कारण सावन 59 दिन का है तो आठ सोमवार पड़ रहे हैं। इसमें दो पूर्णिमा भी मिलेगी। इससे सावन में अभी 10 शृंगार होंगे। सावन चार जुलाई मंगलवार से लग रहा है और शिव भक्तों को बाबा के हर रूप शृंगार का इंतजार है।

दिनांकपर्वशृंगार
10 जुलाईपहला सोमवारचल प्रतिमा शृंगार
17 जुलाईदूसरा सोमवारगौरी शंकर शृंगार
24 जुलाईतीसरा सोमवारअमृत वर्षा
31 जुलाईचौथा सोमवारभागीरथी शृंगार
01 अगस्तमासिकपूर्णिमा शृंगार
07 अगस्तपांचवां सोमवारतपस्यारत पार्वती शृंगार
14 अगस्तछठां सोमवारशंकर-पार्वती-गणेश शृंगार
21 अगस्तसातवां सोमवारअर्धनारीश्वर शृंगार
28 अगस्तआठवां सोमवाररुद्राक्ष शृंगार
31 अगस्तसावन पूर्णिमावार्षिक झूला शृंगार

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*