पिछले हफ्ते की रिकॉर्ड तेजी के बाद इस हफ्ते भी बाजार की उड़ान जारी है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी बुल्स के पावर के आगे बीयर्स हथियार डालते नजर आ रहे हैं। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। सोमवार को सेंसेक्स में 550 से अधिक अंकों की बढ़त दिखी और यह 66,611.36 अंकों के लेवल के पार पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी पहली बार 19700 के लेवल के पार पहुंच गया। बाजार में आईटी, एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर में बढ़िया खरीदारी दिख रही है। मीडिया पैक के शेयर दो प्रतिशत तक उछले हैं। सोमवार को सेंसेक्स 529.03 (0.80%) अंकों की उछाल के साथ 66,589.93 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 155.15 (0.79%) अंकों की तेजी के साथ 19,719.65 अंकों के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। बाजार में बंपर तेजी के बीच सोमवार को फिर सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई को छुआ।
Bureau Report
Leave a Reply