Sidhi Pee Case: ‘बहुत पैसा लाया हूं’ शिवराज सिंह से मुलाकात के बाद घर पहुंचे दशमत रावत, पत्नी को लगाया गले

Sidhi Pee Case: 'बहुत पैसा लाया हूं' शिवराज सिंह से मुलाकात के बाद घर पहुंचे दशमत रावत, पत्नी को लगाया गले

सीधी: सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशमत रावत सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद अपने घर पहुंच गए हैं। दशमत गुरुवार सुबह भोपाल में सीएम आवास पर शिवराज से मिले और देर रात सीधी में अपने घर पहुंचे। शिवराज से मिलकर दशमत ने खुशी जाहिर की है।

बहुत पैसा लेकर आया हूं: दशमत रावत

दशमत ने घर पहुंचते ही अपनी पत्नी को गले लगाया। दशमत की पत्नी ने चरण छूकर उनका स्वागत किया। दशमत ने बताया कि सीएम से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। भोपाल आने-जाने में कोई तकलीफ नहीं हुई है। दशमत ने घरवालों से कहा कि वह बहुत पैसा लेकर घर आए हैं। दशमत ने अपहरण की बात को भी खारिज कर दिया। दशमत ने कहा कि वह खुद ही मुख्यमंत्री से मिलने भोपाल गए थे।

सीधी कलेक्टर ने दी आर्थिक सहायता

दशमत को सीधी कलेक्टर की तरफ से आर्थिक सहायता भी मिली है। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दशमत को 6 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराने की घोषणा की है।

कलेक्टर ने घटना पर जताया दुख

सीधी कलेक्टर ने पेशाब कांड पर दुख भी जताया। उन्होंने कहा कि पूरा घटनाक्रम बहुत ही दुखद और अमानवीय कृत्य हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*