Modi Surname Case: राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, सिंघवी कर रहे पैरवी

Modi Surname Case: राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, सिंघवी कर रहे पैरवी

नईदिल्ली: मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा बरकरार रहेगी या उन्हें राहत मिलेगी, इसपर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है। हाई कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में राहुल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी

राहुल गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी से कहा कि उन्हें सजा पर रोक के लिए आज एक असाधारण मामला बनाना होगा।

सिंघवी ने दी ये दलील

‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कई दलीलें दी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी का मूल उपनाम ‘मोदी’ नहीं है और उन्होंने बाद में यह उपनाम अपनाया।

सिंघवी ने आगे कहा कि गांधी ने अपने भाषण के दौरान जिन लोगों का नाम लिया था, उनमें से एक ने भी मुकदमा नहीं किया। यह 13 करोड़ लोगों का एक छोटा सा समुदाय है और इसमें हर कोई एक नहीं है। सिंघवी ने आगे कहा कि राहुल के बयान से केवल वही लोग दुखी हैं, जो भाजपा के पदाधिकारी हैं और मुकदमा कर रहे हैं।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*