घरेलू शेयर बाजार में एमपीसी के फैसले की घोषणा के बाद कमोरजी दिखी। वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 307.63 (0.47%) अंक टूटकर 65,688.18 अंकों पर जबकि निफ्टी 89.45 (0.46%) अंक फिसलकर 19,543.10 पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान बैंक और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी। निफ्टी में एशियन पेंट्स का शेयर 3% की गिरावट के साथ बंद हुआ और इंडेक्स का टॉप लूजर रहा। दूसरी ओर ZEEL के शेयरों में 16% की तेजी दर्ज की गई।
गुरुवार को बाजार बंद होने के दौरान बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे
गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान यूएस डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी दिखी। इससे बाजार नीचे फिसला। दूसरी ओर, आरबीआई एमपीसी की ओर से ब्याज दरों को स्थिर रखने का एलान भी बाजार को नहीं भाया और बिकवाली को बल मिला। बता दें कि घरेलू शेयर बाजार को ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिले। अमेरिका में खुदरा महंगाई के आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क दिखे। बाजार में गिरावट के बावजूद मीडिया सेक्टर के शेयरों में हरियाली दिखी। जी एंटरटेनमेंट और सोनी के विलय को मंजूरी मिलने के बाद इसमें मजबूती दर्ज की गई।
Bureau Report
Leave a Reply